Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Tokyo Olympics: साबले ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया लेकिन ओलंपिक स्टीपलचेस फाइनल से चूके

Tokyo Olympics: साबले ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया लेकिन ओलंपिक स्टीपलचेस फाइनल से चूके
, शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (08:51 IST)
टोक्यो: भारत के अविनाश साबले ने तोक्यो ओलंपिक की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर किया लेकिन दूसरी हीट रेस के शीर्ष ती एथलीटों से बेहतर समय निकालने के बावजूद फाइनल में जगह नहीं बना सके।

साबले ने दूसरी हीट में 8:18.12 समय निकाला और मार्च में फेडरेशन कप में बनाया 8:20.20 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। वह दूसरी हीट में सातवें स्थान पर रहे।

webdunia
Avinash Sable


हर हीट से शीर्ष तीन और सारी हीट से शीर्ष छह फाइनल में पहुंचते हैं। साबले बदकिस्मत रहे क्योंकि तीसरी हीट के शीर्ष तीन खिलाड़ी उनसे धीमा दौड़े थे।

साबले क्वालीफाइंग हीट में सर्वश्रेष्ठ सातवें और कुल 13वें स्थान पर रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Tokyo Olympics : दीपिका कुमारी तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में, 'परफेक्ट 10' से जीता मैच