Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

टोक्यो रवाना होने से पहले भारतीय दल को मिली गर्मजोशी से विदाई (वीडियो)

Webdunia
शनिवार, 17 जुलाई 2021 (23:42 IST)
नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर शनिवार रात खिलाड़ियों को रवाना करने से पूर्व एक समारोह में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की कि उन्हें टोक्यो ओलम्पिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और तिरंगे का मान सम्मान ऊंचा रखना है।
 
राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक औपचारिक विदाई समारोह में खेल मंत्री ने भारत से एथलीटों के पहले जत्थे को टोक्यो के लिए रवाना किया। कुल 88 सदस्यों की इस टुकड़ी, जिसमें 54 एथलीट, सहयोगी स्टाफ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि शामिल हैं, को एक समारोह में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक ने औपचारिक रूप से विदा किया। इस समारोह में उनके साथ भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान भी उपस्थित थे ।
<

India’s best are all set to conquer the world at #Tokyo2020 !

Wishing our brilliant athletes the very best! The pulse of 130 crore Indians is racing!
All eyes on you.
Get Set Go!#Cheer4India

| @WeAreTeamIndia @Media_SAI @IndiaSports @narendramodi | pic.twitter.com/IZ6FR6ne4Q

— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 17, 2021 >
अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कहा ,' जब आप टूर्नामेंटों में देश का प्रतिनिधित्व करने उतरेंगे तो पूरा देश आपके पीछे खड़ा होगा। आप अपने ऊपर कोई बोझ न लें। यह मौका हर किसी के जीवन में नहीं आता। आप कुछ भाग्यशाली हैं जो ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आप सब टोक्यो में तिरंगे का मान सम्मान ऊंचा रखेंगे।'
 
प्रामाणिक ने इस मौके पर कहा, 'हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने आप सब टोक्यो जा रहे हैं ऐसे समय में करोड़ों देशवासियों की शुभकामनायें आपके साथ है और उम्मीद है कि आप देश का सिर दुनिया में गर्व से ऊंचा करेंगे। '
<

Sending off our contingent to Tokyo with joy and enthusiasm. #Tokyo2020 #Cheer4India @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @YASMinistry @WeAreTeamIndia @TheHockeyIndia pic.twitter.com/Zx7mt1f3rS

— SAIMedia (@Media_SAI) July 17, 2021 >
आईओए के अध्यक्ष डॉ बत्रा ने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं जबकि राजीव मेहता ने इस अवसर पर खेल मंत्री और आईओए अध्यक्ष से मांग की कि उन्हें खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ पुरस्कार राशि की घोषणा करनी चाहिए। हालांकि बत्रा ने इस पर कहा कि मेहता जी हमेशा उन्हें ऐसे किसी धर्मसंकट में डाल देते हैं लेकिन वह अभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहेंगे। बत्रा ने साथ ही खिलाड़ियों से कहा ,'आप ओलम्पिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके आइये उसके बाद ही इस मामले पर कुछ किया जा सकेगा। '
<

With pride in our hearts & best wishes in our minds, let us send off our #Tokyo2020 bound contingent to Japan

They have worked hard for this moment, let's come together & encourage them. #Cheer4India @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @WeAreTeamIndia @TheHockeyIndia pic.twitter.com/yfSeVVtZjw

— SAIMedia (@Media_SAI) July 17, 2021 >
आठ खेलों -तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तीरंदाजी, जूडो, जिमनास्टिक और भारोत्तोलन– से जुड़े खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ आज नई दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। इसमें हॉकी का दल सबसे बड़ा होगा। पुरुष और महिला हॉकी दल बेंगलुरु साई सेंटर से दिल्ली रवाना हो चुका है और शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पहुंच गया जहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिनन्दन किया।
 
कुल 127 भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त (क्वालीफाई)की है, जोकि रियो ओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 117 एथलीटों की संख्या से आगे निकलते हुए एक रिकॉर्ड है।(वार्ता)

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

IND vs AUS : सभी भारतीय बल्लेबाजों ने दिए कैच, हैजलवुड को मिले 4 विकेट

IND vs AUS : भारत पहली पारी में 150 रनों पर सिमटा, Debut करने वाले Nitish Kumar Reddy रहे Top Scorer

2.5 महीने तक चलने वाले IPL 2025 का आया शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल

KL Rahul Out या Not Out? Perth Test में बड़ा हंगामा, ऑस्ट्रेलिया पर लगे आरोप

पर्थ टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

Show comments