भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में शनिवार को भाला फेंक प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत को ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अब तक का पहला पदक दिलाकर नया इतिहास रचा।
यह भारतीय ओलंपिक इतिहास में 100 वर्षों में ट्रैक एंड फील्ड से पहला मेडल है। नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर देखी जा रही है। नीरज के स्वर्ण जीतने की खुशी की खबर आते ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज खुशी से नाचने लगे।