Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सुरजेवाला ने तेलंगाना सरकार पर किया तंज, कहा- बीआरएस का मतलब 'बेरोजगार रुलाओ समिति'

सुरजेवाला ने तेलंगाना सरकार पर किया तंज, कहा- बीआरएस का मतलब 'बेरोजगार रुलाओ समिति'
हैदराबाद , बुधवार, 22 नवंबर 2023 (16:41 IST)
Surjewala's taunt on Telangana government : कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह (Randeep Singh Surjewala) सुरजेवाला ने बुधवार को तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि बीआरएस का मतलब बेरोजगार रुलाओ समिति है।
 
उन्होंने यहां कहा कि बेरोजगारी तेलंगाना में सबसे बड़ा अभिशाप है, क्योंकि राज्य में 40 लाख से अधिक युवा बेरोजगार हैं, जबकि 1.9 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान हर परिवार को एक नौकरी देने के नाम पर युवाओं से झूठ बोलने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक बीआरएस ने 3,000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया।
 
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि (बीआरएस शासन के) 10 वर्षों में केसीआर ने तेलंगाना में युवाओं के सपने छीन लिए हैं। 10 वर्षों में केसीआर और उनके परिवार ने तेलंगाना के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को कुचल दिया है। जब सोनिया गांधी और कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य का गठन किया तो हमने सुनिश्चित किया कि राज्य विकास, रोजगार और समावेशी और सामूहिक प्रगति का एक मॉडल होगा।
 
उन्होंने सवाला उठाया कि लेकिन बीआरएस के तहत क्या हुआ है? टूटे हुए सपने और आत्महत्याएं। सुरजेवाला ने कहा कि बीआरएस का असली मतलब अब 'बेरोजगार रुलाओ समिति' है और केसीआर के लिए यह 'सीएमआर' है जिसका मतलब कमीशन माफिया राज है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अग्निपथ योजना को लेकर राहुल ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- लाखों युवाओं के सपने तोड़ दिए