Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तेलंगाना के DGP पर गिरी गाज, EC ने दिया निलंबित करने का आदेश

तेलंगाना के DGP पर गिरी गाज, EC ने दिया निलंबित करने का आदेश
नई दिल्ली , रविवार, 3 दिसंबर 2023 (19:22 IST)
Election Commission: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) अंजनी कुमार को निलंबित करने का रविवार को आदेश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। तेलंगाना (Telangana) में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है।
 
सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ डीजीपी ने मतगणना के बीच हैदराबाद में कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं उम्मीदवार अनुमूला रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर उन्हें फूलों का एक गुलदस्ता भेंटकर उनसे मुलाकात की।
 
सूत्रों ने बताया कि कुल 2,290 में से एक उम्मीदवार और चुनाव मैदान में उतरे 16 राजनीतिक दलों में से एक राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक से मिलने का फैसला करना लाभ लेने के दुर्भावनापूर्ण इरादे का एक स्पष्ट संकेत है। सूत्रों ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने डीजीपी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है। विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों से पता चला है कि कांग्रेस तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बेदखल करने की ओर बढ़ रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अमित शाह बोले, 'नया भारत' प्रदर्शन की राजनीति पर वोट करता है तुष्टिकरण पर नहीं