Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Telangana Elections : कांग्रेस का बड़ा आरोप- तेलंगाना में गिरोह की तरह काम कर रहे BJP, BRS, AIMIM

Webdunia
गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (18:02 IST)
Congress's big allegation against BJP, BRS, AIMIM : कांग्रेस ने गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS), भारतीय जनता पार्टी तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पर तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे की मदद करने के लिए 'गिरोह' की तरह काम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह 2 तिहाई बहुमत से सरकार बनाकर के. चंद्रशेखर राव के करीब 10 साल के शासन का पटाक्षेप करने जा रही है।
 
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तर कुमार रेड्डी और कुछ अन्य नेताओं ने यह भी कहा कि चुनाव से पहले सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में पैसे भेजे जाने चाहिए। कांग्रेस ने बीआरएस के खिलाफ कुछ बिंदुओं को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष ज्ञापन भी दिया था।
 
रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया, तेलंगाना चुनाव में भाजपा और बीआरएस, कांग्रेस को हराने के लिए सरकारी संस्थाओं का गलत उपयोग कर रही हैं। कुछ अफसर कई साल से एक ही जगह पर हैं। वे बीआरएस को चुनाव के वास्ते धन देने के लिए काम कर रहे हैं। सेवानिवृत्त अफसरों को नियमित पोस्टिंग देकर, विपक्षी पार्टी को परेशान करने के लिए प्राइवेट आर्मी की तरह काम कराया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा, कई मीडिया संस्थान कांग्रेस के बारे में गलत खबरें छाप रहे हैं जिसके बारे में हमने चुनाव आयोग से शिकायत की और तुरंत कार्यवाही की मांग की है। रेड्डी ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
 
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विधानसभा चुनाव में एक दूसरे की मदद करने के लिए बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम ‘गिरोह’ की तरह काम कर रहे हैं। उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, हमारी मांग है कि अधिसूचना जारी होने से पहले पहले सरकारी योजनाओं के पैसे किसानों, दलितों, आवास लाभार्थियों, मुसलमानों और अन्य लाभार्थियों को हस्तांतरित कर दिए जाएं।
 
उन्होंने कहा कि जनता के पैसे से बने मुख्यमंत्री आवास और विधायक कैंप कार्यालय जैसे आधिकारिक स्थानों का उपयोग बीआरएस की राजनीतिक गतिविधियों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

આગળનો લેખ
Show comments