काबुल। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान दुनिया के सामने भले ही शांति से शासन चलाने की ढोंग रच रहा हो, लेकिन उसकी क्रूरता का चेहरा लगातार सामने आ रहा है।
तालिबान के लड़ाकों ने घर में घुसकर एक पूर्व महिला पुलिस अफसर बानू निगार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय अफसर का परिवार भी मौजूद था।
मीडिया खबरों के मुताबिक बच्चों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला अफसर निगार घोर प्रांत के फिरोजकोह में रहती थीं।
वे मुल्क पर तालिबान के कब्जे से पहले तक एक जेल में अधिकारी थीं। बानू के बेटे ने मां की हत्या का आरोप तालिबान पर लगाया है। तालिबान ने मामले की जांच की बात कही है।