Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

10 साल बाद T20I WC के सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, इंडीज को 3 विकेटों से हराया

10 साल बाद T20I WC के सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, इंडीज को 3 विकेटों से हराया

WD Sports Desk

, सोमवार, 24 जून 2024 (10:34 IST)
SAvsWI दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को बारिश से प्रभावित टी20 विश्व कप के सुपर 8 मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इस मैच में हार से सह मेजबान वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जब दो विकेट पर 15 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था। खेल दोबारा शुरू होने पर दक्षिण अफ्रीका के सामने डकवर्थ लुईस प्रणाली से 17 ओवर में 123 रन बनाने का नया लक्ष्य रखा गया।

दक्षिण अफ्रीका ने 16.1 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसने सुपर 8 में अपने तीनों में जीते और इस तरह से ग्रुप 2 में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इस ग्रुप से इंग्लैंड चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। वह अन्य मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से हराकर पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था।
10 साल बाद दक्षिण अफ्रीका टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा

10 साल बाद दक्षिण अफ्रीका टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर उसने एक रोमांचक मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 3 विकेटों से हरा दिया और सेमिफाइनल में जगह बनाई। अब तक इस टूर्नामेंट में भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका अविजित है।

इस हार के बाद मेजबान वेस्टइंडीज का टी-20 विश्वकप अभियान खत्म हो गया है। सुपर 8 के तीनों मैच जीतने से दक्षिण अफ्रीका पहली और इंग्लैंड दूसरी टीम है जो विश्वकप के सेमीफाइनल में जा रही है। दक्षिण अफ्रीका की रन रेट .6 है और इंग्लैंड की रन रेट 1.9।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बारबडोस में जन्मे क्रिस जोर्डन ने हैट्रिक समेत 1 ओवर में लिए 4 विकेट