Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

T20 World Cup 2024 : मांजरेकर ने ऑल राउंडर में शिवम के मुकाबले हार्दिक पंड्या को चुना, बताई ये वजह

WD Sports Desk
शनिवार, 1 जून 2024 (18:32 IST)
T20 World cup 2024 News : टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना आगाज 5 अप्रैल को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी लेकिन उस से पहले टीम इंडिया के प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा की जा रही है, ख़ास कर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर। दोनों ही टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाते हैं। हार्दिक पंड्या की टी20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन को लेकर आलोचना की गई थी क्योंकि उनका आईपीएल में प्रदर्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा था लेकिन टीम ने उन्हें अपना उपकप्तान चुना, इस से साफ़ पता चलता है कि टीम मैनेजमेंट उनमे अपना विश्वास रखती है।



भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हार्दिक को लेकर कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय इवेंट में उनके सिद्ध रिकॉर्ड के कारण, USA और कैरेबियाई द्वीपों में टी 20 विश्व कप के लिए शिवम दुबे के स्थान पर हार्दिक पंड्या को चुनेंगे। 2016 में भारतीय टीम में आने के बाद से पांड्या ने सभी फॉर्मेट में एक ऑल राउंडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि 2018 में एशिया कप में पीठ की चोट और 2019 विश्व कप में सर्जरी के कारण वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पाए और 2021 टी 20 विश्व कप में वह सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेले जहां भारत सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया।

उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैच में 25.43 की एवरेज और 139.83 स्ट्राइक रेट से 1348 रन बनाए हैं और साथ ही 73 विकेट भी चटकाए हैं जिसमे उनका बेस्ट 4/16 रहा है। 
 
मांजरेकर ने कहा "मेरा वोट हमेशा हार्दिक पांड्या को जाएगा। मुझे पता है कि उनका आईपीएल अच्छा नहीं रहा, लेकिन भारत द्वारा खेले गए पिछले टी20 वर्ल्ड कप को देखो। एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में, भारत ने अपने पहले 10 ओवर में 62 रन बनाए थे, इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 190 की स्ट्राइक रेट के साथ 30 या 33 गेंदों में लगभग 60 रन बनाए। जब टी20 वर्ल्ड कप और मार्की इवेंट्स की बात आती है, तो आप उन खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं जो बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हैं। मेरे लिए, यह हमेशा हार्दिक पांड्या या ऋषभ पंत को शिवम दुबे जैसे लोगों से आगे रखेगा जब तक कि हम शिवम दुबे को बड़े मंच पर प्रदर्शन करते नहीं देखते।"


 
गेंदबाजी पर पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि पंड्या पांचवें गेंदबाज के रूप में नहीं खेल सकते
 
मांजरेकर ने कहा,“हार्दिक पांड्या आपके 5वें गेंदबाज नहीं हो सकते. मुझे लगता है कि भारत के पास छठे गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या होना चाहिए क्योंकि उन्होंने इतनी गेंदबाजी की है और सभी फिटनेस समस्याओं के साथ . इसलिए मैं स्पिन पर थोड़ा अधिक ध्यान देना चाहूंगा, क्योंकि जब आप भारत की सीम गुणवत्ता को देखते हैं, तो वहां ज्यादा गहराई नहीं है. अगर मोहम्मद शमी होते तो भारत के गेंदबाजी आक्रमण का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाता। इसलिए, जब आपके पास स्पिनिंग के कुछ अच्छे विकल्प हों, तो मैं अतिरिक्त स्पिनर के लिए जाना पसंद करूंगा"

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : डेब्यू के वक्त घबराए हुए थे हर्षित राणा, गंभीर और माता-पिता के शब्दों ने की थी मदद

गावस्कर ने बांधे जायसवाल की तारीफों के पुल, कहा बल्लेबाजी को लेकर अलग नजरिया पेश करता है

ICC और BCCI अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी

0 के बाद शतक, पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही जायसवाल ने जड़ा सैंकड़ा

આગળનો લેખ
Show comments