Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की मां को किया था फोन, डॉक्टरों से कही थी यह बात

कार दुर्घटना के बाद चिकित्सकों से कहा था, जरूरत पड़े तो विदेश में इलाज कराएं, मोदी ने पंत से कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की मां को किया था फोन, डॉक्टरों से कही थी यह बात

WD Sports Desk

, शनिवार, 6 जुलाई 2024 (17:40 IST)
Screengrab

PM Narendra Modi Rishabh Pant : भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद जब जानलेवा चोट का इलाज करा रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मां को फोन करने के साथ डॉक्टरों से कहा था कि जरूरत पड़ने पर उनका विदेश में इलाज किया जाए।
 
मोदी ने गुरुवार को यहां टी20 विश्व कप विजेता क्रिकेटरों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वह पंत की सोशल मीडिया पोस्ट से उनकी चोट से उबरने पर नजर रखे हुए थे।
 
पंत दिसंबर 2022 में दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जाते समय एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गये थे। एक साल के कड़े रिहैबिलिटेशन के बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के दौरान पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व में भारत के लिए वापसी की।
 
भारत बारबाडोस में 29 जून को खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर चैम्पियन बना।
 
मोदी ने कहा, ‘‘ आपकी वापसी की यात्रा कठिन थी। मैं आपके (सोशल मीडिया) पोस्ट देखता था, जिसमें पता चलता था कि आपने इस दिन इतना कर लिया उस दिन उतना कर लिया।’’
 
मोदी के साथ खिलाड़ियों की बातचीत का विवरण शुक्रवार को जारी किया गया।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैने आपकी मां से बात करने से पहले चिकित्सकों की राय ली और उनसे पूछा कि अगर आपको इलाज के लिए देश से बाहर ले जाने की जरूरत है तो बताइये।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आपकी मां से मेरा कोई परिचय नहीं था लेकिन ऐसा लगा कि मैं उन्हें नहीं, वो मुझे आश्वासन दे रही है। यह गजब की बात है। तभी मुझे लगा कि जिसे ऐसी मां मिली है वह कभी विफल नहीं होगा। और आप ने कर के दिखाया।’’
 
मोदी ने कहा, ‘‘जब मैंने आप से बात की तो आपने कोई गड्ढा या किसी और चीज का बहाना नहीं बनाया बल्कि आपने कहा कि यह (दुर्घटना) आपकी गलती थी। यह आपके गलती को स्वीकारने को दर्शाता है। मैं जीवन में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देता हूं और दूसरों से सीखता हूं। आप भारत के लोगों को प्रेरित करेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने पंत से जब दुर्घटना से उबरने के दौरान मानसिकता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘ यह बहुत कठिन समय था। मुझे यह याद आया क्योंकि आपने मेरी मां को फोन किया था और मेरे दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही थीं। मेरी मां ने मुझे बताया कि सर (प्रधानमंत्री) ने कहा कि कोई समस्या नहीं है और इससे मुझे इससे काफी मानसिक बल मिला।’’
 
पंत ने कहा, ‘‘ उस दौरान मैंने लोगों को ये बात करते हुए भी सुना कि क्या मैं दोबारा क्रिकेट खेल पाऊंगा या नहीं, क्या मैं विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी भी कर सकता हूं।’’


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नीरज चोपड़ा की जगह किशोर जेना पर होगी निगाहें, ओलंपिक से पहले डायमंड लीग में भाग लेंगे यह खिलाड़ी