Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IND vs AFG Dream11 Prediction : कौन होगा दोनों टीमों के तुरूप का इक्का, किसे बनाएं कप्तान, जानें सभी कुछ

IND vs AFG Dream11 Prediction : कौन होगा दोनों टीमों के तुरूप का इक्का, किसे बनाएं कप्तान, जानें सभी कुछ

कृति शर्मा

, गुरुवार, 20 जून 2024 (13:14 IST)
IND vs AFG Dream 11 Prediction Match Preview Super 8 Match : आज वेस्ट इंडीज में भारतीय टीम अपने सुपर 8 मैच का आगाज अफगानिस्तान के सामने करेगी, यह वेस्ट इंडीज में भारत का पहला मैच होगा वहीं अफगानिस्तान ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के सारे मैच वेस्ट इंडीज में ही खेले हैं और न्यूज़ीलैंड जैसी बड़ी टीम को हराया भी है इसलिए टीम इंडिया को उनसे सतर्क रहने की जरुरत है, उन्हें वेस्ट इंडीज की परिस्तिथियों की ज्यादा समझ भी है। 

आईपीएल में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भारत की बल्लेबाजी की पहचान भी की है और कप्तान राशिद खान तो टीम के तुरुप का इक्का हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन करना जानते हैं वहीँ, फजलहक फारुकी से भी भारतीय खिलाड़ियों को डर कर रहना होगा बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चार मैचों में 6 रन प्रति ओवर से कम रन देकर 12 विकेट लिए हैं, साथ ही भारतीय टीम में ओपनिंग जोड़ी को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा, विराट और रोहित दोनों ही कुछ ख़ास नहीं कर पाएं हैं विराट की बात करें तो वे कड़ी आलोचना का शिकार बने हैं उन्होंने 3 परियों में केवल 5 ही रन बनाए हैं, रोहित शर्मा ने इन्हीं 3 परियों में 68 रन बनाए हैं। 

कई लोगों का कहना भी था कि यशस्वी को सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतरना चाहिए, लेकिन भारतीय टीम रोहित और विराट को ही ओपनिंग के लिए उतारेगी। वहीँ स्पिनर्स का यहाँ बोलबाला होगा इसलिए टीम इंडिया को अपने एक तेज गेंदबाज को बैठाना होगा, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे वहीँ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट। भारत के लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं हार्दिक पंड्या जिन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं, इस मैच में वे बल्ले से भी बड़ा अंतर पैदा कर सकतें हैं।    

webdunia
Afghanistan Cricket Team Credit : X

 
भारत बनाम अफगानिस्तान (आमना-सामना)
(India vs Afghanistan Head-To-Head)
 
भारत और अफगानिस्तान टी20 में 8 मैचों में आमने-सामने हुए हैं, इन 8 खेलों में से भारत ने 7 जीते हैं जबकि 1 मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ।  
 
 
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में कैसी होगी पिच?
(India vs Afghanistan Pitch Report)
 
इस टी20 वर्ल्ड कप में बारबाडोस की पिच ने बल्लेबाजों को सपोर्ट किया है, ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में इस यहीं दो बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, यह मैच भी एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है, स्पिनरों को इस पिच पर ज्यादा मदद मिलेगी। इस स्टेडियम में में कुल 47 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी चुनने वाली टीम ने 30 मैचों जीते तो वहीं चेस वाली टीम को 17 मैच जीती है। 
 
 
कैसा होगा मौसम? क्या बारिश बनेगी इस मैच की दुश्मन?
(India vs Afghanistan Match Weather Condition)
 
Weather.com के मुताबिक, केंसिंग्टन ओवल में बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है। बारबाडोस के समय के अनुसार, यह सुबह का खेल है। तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।  

webdunia

 
 Dream 11 Fantasy team में इन खिलाड़ियों को चुने 
(India vs Afghanistan Dream 11 Prediction Fantasy Team)
 
विकेटकीपर : Rishabh Pant, Rahmanullah Gurbaz
बल्लेबाज : Suryakumar Yadav, Virat Kohli (C), Ibrahim Zadran
ऑल राउंडर : Hardik Pandya (vc), Azmatullah Omarzai
गेंदबाज : Jasprit Bumrah, Rashid Khan, Fazalhaq Farooqi, Kuldeep Yadav
 
 
मैच कहां देखें: Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट
लाइव टेलीकास्ट- Star Sports Network

भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से देख पाएंगे, टॉस 7.30 बजे होगा।  

Team India : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल।
 
Team Afghanistan : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नूर अहमद, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खरोटे, हजरतुल्लाह जजई, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ENG vs WI : 1 ओवर में जड़े 30 रन, वेस्ट इंडीज को हमेशा ही धोया है इस बल्लेबाज ने