Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

T20 World Cup 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

Webdunia
रविवार, 6 नवंबर 2022 (08:59 IST)
टी-20 विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर लीग मुकाबले के अंतिम दिन हुआ जब ग्रुप पर शुरुआत से  शीर्ष  पर चल रही दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से नीदरलैंड ने हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वैसे तो इस टी-20 विश्वकप में शुरुआत से बड़े उलटफेर हुए हैं लेकिन यह उलटफेर सबसे बड़ा है, क्योंकि किसी ने इस नतीजे को सोचा ही नहीं था और माना जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नीदरलैंड की टीम एकजुट बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत चार विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्केार बनाने में सफल रही। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 145 रन के स्कोर पर रोककर विश्व क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में यह नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर पहली जीत थी।दक्षिण अफ्रीका की इस हार से भारत का सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित हो गया। भारत को दिन में जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलना है।

नीदरलैंड की इस जीत से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 मुकाबला ‘वर्चुअल नॉकआउट’ बन गया क्योंकि विजयी टीम भारत के साथ ग्रुप दो से नॉकआउट चरण में पहुंच जायेगी।नीदरलैंड की यह सुपर 12 चरण में दूसरी जीत है, उसने इससे पहले जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया था।

इस 159 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान तेम्बा बावुमा (20 रन) और क्विंटन डिकॉक (13 रन) के विकेट जल्द ही गंवा दिये।रिली रोसोऊ (25 रन) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वह ब्रैंडन ग्लोवर (नौ रन देकर तीन विकेट) का पहला शिकार बने जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 64 रन हो गया।

ऐडन मार्कराम (17 रन) और डेविड मिलर (17 रन) ने फिर चौथे विकेट के लिये 26 रन की भागीदारी निभायी जिसके बाद टीम ने जल्द ही तीन विकेट खो दिये जिसमें से दो विकेट ग्लोवर के एक ओवर में गिरे। इससे दक्षिण अफ्रीकी की उम्मीदों को करारा झटका लगा।

मार्कराम को फ्रेड क्लासेन ने 13वें ओवर में आउट किया जिसमें स्टीफन मेबर्ग ने शार्ट कवर पर उनका शानदार कैच लपका।ग्लोवर ने फिर खतरनाक दिख रहे मिलर और वेन पार्नेल को तीन गेंद के अंदर पवेलियन लौटाकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीद ही तोड़ दी जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 113 रन हो गया।

इसके बाद हेनरिच क्लासेन और केशव महाराज के लिये टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना पहाड़ जैसा हो गया और दक्षिण अफ्रीकी टीम 13 रन से हार गयी।

इससे पहले मेबर्ग (30 गेंद में 37 रन) और मैक्स ओडोड (29 रन) ने नीदरलैंड की टीम को अच्छी शुरूआत करायी जिसमें पहले विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी हुई।

इन दोनों के अलावा टॉम कूपर (19 गेंद में 35 रन) और कोलिन एकरमैन (26 गेंद में नाबदा 41 रन) ने तेजी से रन जुटाकर नीदरलैंड को 150 रन के पार कराया।एकरमैन की पारी में तीन चौके और दो गगनदायी छक्के जड़े थे जबकि कूपर ने दो चौके और इतने ही छक्के जमाये।

एनरिच नोर्किया (10 रन देकर एक विकेट) को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका का कोई भी तेज गेंदबाज नीदरलैंड को नुकसान नहीं पहुंचा पाया जिसमें वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी सभी ने रन लुटाये।बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज (27 रन देकर दो विकेट) ने दो विकेट हासिल किये जबकि मार्कराम (16 रन देकर एक विकेट) ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

IND vs AUS : डेब्यू के वक्त घबराए हुए थे हर्षित राणा, गंभीर और माता-पिता के शब्दों ने की थी मदद

આગળનો લેખ
Show comments