Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

टॉस बना टी-20 विश्वकप में बॉस, ओस निकाल रही है हारने वाले कप्तान के आंसू

Webdunia
शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (16:02 IST)
टी-20 विश्वकप जब से शुरु हुआ है तब से सिर्फ दो ही बात के लिए टीमों के कप्तान चिंतित रहते हैं। टॉस कैसे जीतेंगे, अगर टॉस जीत गए तो फिर भी ठीक है। लेकिन अगर टॉस हार गए तो ओस उनको टॉस हारने से भी बड़ी चिंता दे जाती है।

अगर सुपर 12 के मुकाबलों को देखें तो 10 में से 9 बार ऐसा हुआ है कि जिस टीम ने टॉस जीता है उसने अंत में मैच भी जीता है। सिर्फ बांग्लादेश और इंग्लैंड के मैच में ऐसा हुआ कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और वह अंत में 8 विकेट से मैच हार गई।

कल के मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी और अतं में मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही। अब यह लगभग टैम्पलेट बन गया है। टॉस जीतो बॉलिंग लो और अंत में विजेता टीम की तरह मैदान से बाहर निकलो।

टॉस जीतकर गेंदबाजी ले रही हैं टीमें

ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद कर रही हैं। 8 बार ऐसी टीमों ने मैच भी जीता है। इसके अलावा सिर्फ अफगानिस्तान ही ऐसी टीम रही है जिसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की है और मैच जीतने में सफल रही है।

ओस के कारण हो रहा है यह सब

दरअसल इन सबके पीछे जो कारण है वह है मैदान पर ओस की मौजूदगी। संयुक्त अरब अमीरात में इस बार मौसम 25 से 30 डिग्री का है और शाम को ओस की मौजूदगी रहती है। इससे गेंदबाजी करना काफी कठिन हो जाता है।ओस के कारण बाद में फील्डिंग करने वाली टीम के खिलाड़ियों के पास तौलिया भी दिखती है। वह बीच बीच में इसको पोंछते हुए भी दिखाई पड़ते हैं। लेकिन फिर भी गेंद ऐसी स्थिती में फिसल जाती है।

हालांकि कुछ मैच जो दिन की रोशनी में खेले गए हैं उसमें भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली टीम जीती है। सुपर 12 के पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया था। वहीं रविवार को भारत पाक मैच से पहले श्रीलंका ने भी बांग्लादेश को हराया था।

यही नहीं अभी दिन में जारी बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के मैच में भी बांग्लादेश ने टॉस जीता है और गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज के इस मैच में भी खस्ता हालत है और वह 38 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी है। हैरत नहीं होनी चाहिए अगर यह मैच बांग्लादेश जीतकर वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट से बाहर कर दे।

दोनों टीमें इस मैच में अंतिम एकादश में दो-दो बदलाव के साथ उतर रहीं हैं। बांग्लादेश ने सौम्य सरकार और तस्कीन अहमद जबकि वेस्टइंडीज ने रोस्टॉन चेज और जेसन होल्डर को मौका दिया है।

अब क्या सेमीफाइनल और फाइनल के विजेता  का निर्णय होगा सिर्फ टॉस से

यह तो सिर्फ शुरुआत है आने वाले मैचों में भी टॉस जीतने वाला कप्तान डगआउट में ऐसे आता हुआ दिख सकता है कि जैसे मैच जीत गया है। क्योंकि नवंबर जैसे जैसे पास आएगा ओस का बढ़ना भी तय है। सेमीफाइनल और फाइनल में भी टॉस मैच के नतीजे पर बड़ा फर्क डाल सकता है। लेकिन यह क्रिकेट के लिए सही नहीं है।

टॉस का महत्व सिर्फ उतना होना चाहिए कि कौन पहले बल्लेबाजी करेगा कौन बाद में। लेकिन यूएई की पिच इतनी धीमी रहती है कि पहली पारी में रन बनाना बहुत मुश्किल होता है। यह दूसरी पारी के दौरान भी कुछ समय के लिए देखा जाता है लेकिन जैसे ही ओस आती है वैसे ही पिच बल्लेबाजों का स्वर्ग बन जाती है।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

Commonwealth Games से बड़े खेलों को हटाया जाना निराशाजनक: पीटी उषा

INDvsNZ पुणे टेस्ट में 3 बदलाव पर गावस्कर ने कहा, 'घबराई हुई है टीम इंडिया'

पहले सत्र में अश्विन ने दिलाई 2 सफलता, रिव्यू ना लेते तो हो जाता नुकसान

गौतम गंभीर के बचाव करने के बाद भी के एल राहुल बाहर, फैंस ने उठाए सवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूती से खेलने की जरुरत, भारतीय कोच ने दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments