शारजाह: सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के नाबाद 101 रन की मदद से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच में चार विकेट पर 163 रन बनाये। कप्तान इयोन मोर्गन ने 36 गेंद में 40 रन का योगदान दिया।
यह टी-20 विश्वकप 2021 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला शतक है। इससे पहले भी जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 गेंदो में 71 रनों की धुंआधार पारी खेली थी और आज की तरह ही अंत तक आउट नहीं हुए थे।
जॉस बटलर की स्ट्राइक रेट का अंदाजा इस बात से ही लग जाता है कि उन्होंने अपने 50 रन बनाने में 45 गेंदो का इस्तेमाल किया और 67 गेंद में तो उन्होंने शतक पूरा कर लिया। इसका मतलब यह हुआ कि अगले 50 रन उन्होंने सिर्फ 22 गेंदो में ही बना लिए।
इसके अलावा जोस बटलर ने अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के लिए 2000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए। उनसे ज्यादा रन उनके कप्तान इयॉन मॉर्गन (2367) ने ही बनाए हैं। एलेक्स हेल्स के बाद टी-20 विश्वकप में शतक जड़ने वाले वह दूसरे इंग्लैंड के खिलाड़ी बन गए हैं।
यही नहीं इंग्लैंड की ओर से वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनका टेस्ट वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है।
बटलर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। बटलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 101 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को तीन विकेट पर 35 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 112 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोर्गन ने 36 गेंदों पर 40 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए।
इससे पहले जैसन रॉय नौ, डेविड मलान छह और जानी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हुए। लेकिन बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और अंतिम ओवरों में कुछ शानदार छक्के लगाए। बटलर को दुष्मंत चमीरा के पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला था जिसका फायदा उठाकर उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा और पहली बार सौ रनों के पार पहुंच गए। वह 101 रनों पर नाबाद रहे।श्रीलंका की तरफ से वानिन्दू हसारंगा ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।