Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गंभीर ने बताया टीम इंडिया को मानसिक रूप से कमजोर, थरूर ने कोहली से पूछी हार की वजह

गंभीर ने बताया टीम इंडिया को मानसिक रूप से कमजोर, थरूर ने कोहली से पूछी हार की वजह
, सोमवार, 1 नवंबर 2021 (15:33 IST)
मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि भारतीय टीम के पास कौशल की कमी नहीं है, लेकिन टीम मानसिक पर कमजोर है।

गौतम ने सोमवार को क्रिकइंफो के कार्यक्रम ‘टाइम आउट’ में कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा, “ सच कहूं तो मैं कभी भारतीय टीम के खेल और रणनीति को परखने को कभी नहीं समझ पाया। आपके पास प्रतिभा है, कौशल है। आप द्विपक्षीय सीरीज में बढ़िया खेलते हैं, लेकिन ऐसे बड़े टूर्नामेंट में आप को प्रदर्शन करना पड़ता है। यह मैच एक क्वार्टरफाइनल से कम नहीं था और हमने इस बारे में बात भी की है कि मुश्किल कहां है। मेरे हिसाब से शायद यह मनोबल की कमी है। ”

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “ जब आपको अचानक करो या मरो की स्थिति में डाला जाता है तो आप कोई गलती नहीं कर सकते)। जब आप द्विपक्षीय सीरीज में खेलते हैं तो बात अलग होती है। आप एक मैच में चूक कर के भी वापसी कर सकते हैं, लेकिन ऐसे मैचों में मुझे नहीं लगता भारत मानसिक तौर पर मजबूत है। उनके पास कौशल है और द्विपक्षीय सीरीज में यह टीम बहुत खतरनाक है। ”

गौतम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बारे में कहा, “ यह सिर्फ निराशानजक हार नहीं थी, बल्कि एक बेहद खराब प्रदर्शन था और एक बार फिर भारतीय टीम को अपने बल्लेबाजों की वजह से हार मिली। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मैं मान सकता हूं कि एक शानदार गेंदबाजी की वजह से भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ऐसा लगा कि हमारे खिलाड़ी किसी दबाव में खेल रहे थे या फिर नर्वस थे। अचानक से बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन करना भी मेरे लिए हैरान करने वाला फैसला था। ”
webdunia

हार की वजह बताएं विराट कोहली : शशि थरूर

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को टी-20 विश्व कप मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम की बड़ी हार के बाद टीम पर सवाल खड़े होने लगे हैं। अब केवल प्रशंसक ही नहीं, बल्कि राजनेता भी टीम से जवाब मांग रहे हैं।

कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने इस हार के बाद निराशा जताते हुए कप्तान विराट कोहली से हार के पीछे की वजह पूछी है। उन्हाेंने इस संबंध में सोमवार को एक ट्वीट में लिखा, “ हमने उनका सत्कार किया है, उनकी सराहना की है, उनकी प्रशंसा की है और उन्हें सम्मानित किया है। हमें उनके हारने से कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन हमें इस बात का मलाल है कि उन्होंने लड़ाई भी नहीं की। कप्तान को हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या गलत हुआ, हम खुद देख सकते हैं, उन्हें हमें यह बताना होगा ऐसा क्यों हुआ। ”
उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्प कप में भारत का अब तक का सफर बेहद निराशाजनक रहा है। रविवार को अपने दूसरे मुकाबले में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसे पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में भी हार झेलनी पड़ी थी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

न्‍यूजीलैंड से हार के बाद नेटि‍जन्‍स ऐसे दे रहा इंडि‍यन क्र‍िकेट टीम को ‘ज्ञान’