Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंग्लैंड ने लिया पिछले टी-20 विश्वकप फाइनल का बदला, पहली बार वेस्टइंडीज को इस टूर्नामेंट में हराया

6 विकेट से मिली यह जीत इंग्लैंड को लंबे समय तक याद रहेगी।

इंग्लैंड ने लिया पिछले टी-20 विश्वकप फाइनल का बदला, पहली बार वेस्टइंडीज को इस टूर्नामेंट में हराया
, शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (22:01 IST)
दुबई:पिछले विश्वकप में इंग्लैंड से अंतिम ओवर में मैच छीनने वाली वेस्टइंडीज आज गत विजेता की तरह खेली ही नहीं। उपविजेता इंग्लैंड ने आज न केवल वेस्टइंडीज को हराकर पिछले विश्वकप की कड़वी यादों पर मलहम लगाया बल्कि पहली बार टी-20 विश्वकप में इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की। 6 विकेट से मिली यह जीत इंग्लैंड को लंबे समय तक याद रहेगी।

स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद के बुने फिरकी के जाल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फंस गए और इंग्लैंड ने गत चैम्पियन टीम को टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के पहले मैच में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया।

यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच बताया जा रहा था लेकिन दुनिया भर में टी20 लीगों में धूम मचाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया । पूरी टीम 15 ओवर के भीतर 55 रन पर सिमट गई।
webdunia

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाते चले गए । वे क्रिकेट का यह मूलभूत सिद्धांत भूल गए कि जब चौके छक्के लगाने मुश्किल हों तो स्ट्राइक रोटेट करना जरूरी है।इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरे न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट हो गई। उसका न्यूनतम टी20 स्कोर 45 रन है जो 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बना था।

टी20 विश्व कप में यह 39 और 44 (दोनों नीदरलैंड) के बाद तीसरा न्यूनतम स्कोर है।जवाब में इंग्लैंड ने 8.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन चार विकेट गंवा दिये । जैसन रॉय (11), जॉनी बेयरस्टॉ (9) , मोईन अली (तीन) और लियाम लिविंगस्टोन (एक) सस्ते में आउट हो गए।

वेस्टइंडीज के लिये बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने 24 रन देकर दो विकेट लिये।जोस बटलर (नाबाद 24) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद सात) ने इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया।टूर्नामेंट के आखिरी चरण में नेट रनरेट पर बात जाने पर इस तरह की जीत काफी मायने रखती है।

इससे पहले रशीद ने 14 गेंद में सिर्फ दो रन देकर मध्यक्रम और निचले क्रम के विकेट लिय । इससे पहले मोईन ने टाॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान मोर्गन के फैसले को सही साबित कर दिखाया । उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिये।

वेस्टइंडीज के लिये सिर्फ क्रिस गेल (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।लैंडल सिमंस और शिमरोन हेटमायेर ने हाथ खोलने की कोशिश की लेकिन मोईन ने दोनों को पवेलियन भेजा । दूसरे छोर से क्रिस वोक्स ने किफायती स्पैल डालकर एविन लुईस (छह) को आउट किया । टाइमल मिल्स ने गेल को रवाना किया।
webdunia

हार के बावजूद टीम में किसी तरह की घबराहट नहीं : पोलार्ड

इंग्लैंड के हाथों टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के पहले मैच में 55 रन पर आउट होने के बाद छह विकेट से हारी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि इस परिणाम के बावजूद उनकी टीम में किसी तरह की घबराहट नहीं है।

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा ,‘‘इस तरह का प्रदर्शन अस्वीकार्य ह । हम अब तक तीन मैचों में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बल्लेबाज अपने शॉटस नहीं खेल पा रहे । इसके बावजूद कोई घबराहट नहीं है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम दुनिया भर में काफी क्रिकेट खेलते हैं और इस तरह की बाात पहली बार नहीं हुई है। हमें इस तरह के मैचों का अनुभव है । यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और हमें इस हार को भुलाकर आगे बढना है।’’

गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अकील हुसैन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ उसे फेबियन एलेन की चोट के कारण मौका मिला और उसने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है।’’

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्हें इसी तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी।

उन्होंने कहा ,‘‘ इसका पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया । मोईन अली ने हालात को बखूबी भांपा और मौकों को भुनाया । आईपीएल में मिली सफलता को उसने यहां दोहराया। ’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

टी-20 विश्वकप में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी और शाहिद अफरीदी के बिना आमने सामने होंगे भारत- पाक