Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इस पारंपरिक शाही मीठे चूरमे से गंगा दशहरा पर लगाएं गंगा मैया को भोग

इस पारंपरिक शाही मीठे चूरमे से गंगा दशहरा पर लगाएं गंगा मैया को भोग
सामग्री : 
 
आटा 500 ग्राम, 400 ग्राम पिसी चीनी (बूरा), 100 ग्राम मावा, 100 ग्राम मिश्री, 1/2 चम्मच केसर, 2 चम्मच पिसी छोटी इलायची, पाव कप पिस्ता, घी आवश्यकतानुसार, 1 चम्मच गुलाब जल।
 
विधि : 
 
* सबसे पहले गेहूं के आटे में घी का अच्छा मोयन देकर कड़ा सान लें। 
 
* फिर इसकी मुठियां बना लें। 
 
* एक कड़ाही में घी गर्म करके बादामी तल लें। 
 
* इन्हें इमाम दस्ते में साथ-साथ कूट लें। फिर मोटी चलनी से छान लें। मोटे टुकड़ों को फिर से कूटकर छान लें। 
 
* अब पिस्ता उबलते पानी में 2-3 मिनट रखकर निकाल लें। इन्हें छीलकर लंबे-लंबे महीन काट लें। मिश्री को दरदरा दल लें।
 
* केसर को गुलाब जल में घोटकर चीनी में मिला दें। 
 
* मावे को मोटी चलनी से छानकर, मंदी आंच पर गुलाबी होने तक सेक लें। 
 
* फिर इसमें गर्म करके ठंडा किया हुआ (100 ग्राम) घी मिला दें। 
 
* अब छने हुए मुठियां (आटे का तैयार किया हुआ मुठियां का बुरा) में मावा, चीनी, पिसी इलायची व पिस्ता की कतरन मिला दें। 
 
* अब तैयार हो गया आपका पारंपरिक शाही मीठा चूरमा, यदि चाहें तो लड्डू बांध लें या चूरमे को ऐसे ही परोसें।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Whatsapp पर कैसे करें प्यार, बरतें सावधानियां