Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

निवेशकों की चांदी, एक लाख करोड़ बढ़ा बाजार पूंजीकरण

निवेशकों की चांदी, एक लाख करोड़ बढ़ा बाजार पूंजीकरण
, बुधवार, 1 नवंबर 2017 (18:31 IST)
मुंबई। शेयर बाजार के नए रिकॉर्ड बनाने से बुधवार को निवेशकों ने जमकर चांदी काटी। कारोबार सुगमता की विश्व बैंक की सकारात्मक रिपोर्ट, कोर उत्पादन में बढ़ोतरी के आंकड़े तथा वाहनों की बिक्री बढ़ने की खबरों से उत्साहित घरेलू निवेशकों ने आज जमकर लिवाली की, जिसके बल पर बीएसई से संबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,43,91,595.90 करोड़ रुपए से 1,08,601.73 करोड़ रुपए बढ़कर 1,45,00,147.63 करोड़ रुपए हो गया। 
 
सेंसेक्स में बुधवार को सबसे अधिक तेजी में रहने वाली कंपनी भारती एयरटेल का एम कैप 1,98,930.62 करोड़ रुपए से 16,289.4 करोड़ रुपए बढ़कर 2,15,220.02 करोड़ रुपए हो गया। एमकैप के मामले में पहले स्थान पर रिलांयस इंडस्ट्री ही रही।
 
रिलायंस का एम कैप 5,95,814.80 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,030,97.82 करोड़ रुपए हो गया। दूसरे स्थान पर टीसीएस ही बनी रही, जबकि इसका एमकैप 5,00,835.06 करोड़ रुपए से घटकर 4,98193.35 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी बैंक का एमकैप 4,67,765.27 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,70,765.09 करोड़ रुपए हो गया। 
 
आईटीसी का एमकैप भी घटा लेकिन वह चौथे स्थान पर बनी रही। पांचवें स्थान पर बरकरार एचडीएफसी का एमकैप 2,72,338.50 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,79,356.92 करोड़ रुपए हो गया। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कपिल देव ने बताया जसप्रीत बुमराह की सफलता का राज...