Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Share Bazaar में गिरावट जारी, Sensex 241 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 18 नवंबर 2024 (17:11 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत के नुकसान में रहा। वहीं निफ्टी में भी लगातार सातवें दिन गिरावट रही और यह 78.90 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूटकर 23,453.80 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के साथ सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी बाजारों से कमजोर रुख से बाजार में गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार चौथे सत्र में गिरावट रही और यह 241.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,339.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय इसमें 615.25 अंक की गिरावट आई थी।
ALSO READ: Share bazaar: महंगाई बढ़ने व FII की निकासी से टूटा बाजार, Sensex ने लगाया 984 अंक का गोता
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार सातवें दिन गिरावट रही और यह 78.90 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूटकर 23,453.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
 
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,849.87 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
ALSO READ: Share bazaar: विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से Sensex 821 अंक टूटा, Nifty भी 258 अंक कमजोर
विदेशी निवेशक इस महीने अब तक शेयर बाजारों से 22,420 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। घरेलू बाजार में शेयरों का अधिक मूल्यांकन, चीन में शेयरों का सस्ता होना और अमेरिकी डॉलर के साथ सरकारी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के कारण निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। शेयर बाजार शुक्रवार को ‘गुरु नानक जयंती’ के मौके पर बंद था।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार में गिरावट का रुख जारी है। कंपनियों के वित्तीय परिणाम में हल्की वृद्धि और महंगाई के साथ रुपए की विनिमय दर में गिरावट से धारणा प्रभावित हुई। दिसंबर में फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद कम होने से आईटी शेयरों में गिरावट रही।
 
नीतिगत दर में कटौती में देरी का मतलब है कि बीएफएसआई (बैंक, वित्तीय सेवाएं और बीमा) खंड में व्यय में देरी होगी।एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।
ALSO READ: विदेशी पूंजी की सतत निकासी से घरेलू बाजारों में गिरावट, Sensex 424 और Nifty 133 अंक फिसला
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.39 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 110.64 अंक और एनएसई निफ्टी 26.35 अंक के नुकसान में रहा था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

આગળનો લેખ
Show comments