Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बाजार ने रचा इतिहास, RIL के शेयरों में 2% की तेजी

Webdunia
गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (10:59 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो प्रतिशत तक की तेजी के बल पर बीएसई का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक तक चढ़कर अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। विदेशी निवेश के जारी रहने से भी निवेशकों को बल मिला।

बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में एक समय 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 39,487.45 (अब तक के सर्वोच्च) अंक के स्तर पर पहुंचने के बाद 136.38 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,412.02 अंक के स्तर पर चल रहा था।

वहीं शुरुआती सत्र में एनएसई का निफ्टी भी 11,856 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा था। मंगलवार को बीएसई अपने सर्वोच्च स्तर 39,275.64 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 11,787.15 अंक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था।

सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि ठोस विदेशी निवेश की वजह से पिछले कुछ सप्ताह में भारतीय बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है। उन्होंने कहा, कंपनियों की कमाई में वृद्धि एवं चुनावी आंकड़े से बाजार की दिशा प्रभावित होगी।

शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़े के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,038.58 करोड़ रुपए के और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 37.22 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर खरीदे। आरआईएल के शेयर 2.30 प्रतिशत तक चढ़े, जिससे शेयर बाजार 100 अंक तक चढ़ गया।

कंपनी बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के कमाई के आंकड़े जारी करेगी। शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर 2.04 प्रतिशत तक चढ़ गए।

वहीं यस बैंक, वेदांता, एसबीआई, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और इंफोसिस के शेयर 2.38 प्रतिशत तक गिर गए। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई, टोक्यो एवं सिओल के बाजार लाल अंकों में चल रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments