Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सेंसेक्स में तेजी तीसरे दिन भी जारी, 33 अंक बढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

सेंसेक्स में तेजी तीसरे दिन भी जारी, 33 अंक बढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मुंबई , बुधवार, 25 जुलाई 2018 (18:18 IST)
मुंबई। घरेलू तथा विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने से बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और सेंसेक्स 33.13 अंक की बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 36,858.23 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबारियों के अनुसार जुलाई महीने के वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों के गुरुवार को समाप्त होने से पहले प्रतिभागियों के सौदा पूरा करने के लिए की गई लिवाली से बाजार में तेजी आई। धातु तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में नए रिकॉर्ड 36,947.18 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह मंगलवार को 36,902.06 अंक के स्तर तक गया था।
 
हालांकि बाद में मुनाफावसूली से इसमें कुछ गिरावट आई और अंत में यह 33.13 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 36,858.23 अंक पर बंद हुआ। अब तक 3 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 473.87 अंक मजबूत हो चुका है।
 
हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रिकॉर्ड बंद स्तर से नीचे आया। यह 2.30 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,132 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,157.15 से 11,113.30 अंक के दायरे में रहा। निफ्टी मंगलवार को 11,134.30 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 104.34 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 513.78 करोड़ रुपए की लिवाली की।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कंपनियों के बेहतर परिणाम तथा अच्छे संकेतकों से रुपए में मामूली तेजी आई और शेयर केंद्रित लिवाली देखी गई। वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों के गुरुवार को समाप्त होने से पहले बाजार प्रतिभागियों ने सतर्क रुख अपनाया।
 
सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई सर्वाधिक लाभ में रहा। यह 1.78 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद अडाणी पोर्ट्स (1.53 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.49 प्रतिशत) तथा वेदांता लि. (1.30 प्रतिशत) का स्थान रहा।
 
लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, हीरो मोटो कार्प तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं, वहीं जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उसमें एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, भारतीय एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एचयूएल तथा कोल इंडिया शामिल हैं।
 
वैश्विक स्तर पर मिला-जुला रुख रहा। संरक्षणवादी उपायों के बीच निवेशकों को यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जिएन क्लाउड जंकेर तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक का इंतजार है। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.02 प्रतिशत तथा जापान का निक्की 0.46 प्रतिशत मजबूत हुआ। हालांकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.04 प्रतिशत नीचे आया। यूरो क्षेत्र में शुरुआती कारोबार में पेरिस सीएसी 40, 0.20 प्रतिशत तथा फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.02 प्रतिशत मजबूत हुए। हालांकि लंदन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत नीचे आया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इंस्ट्राग्राम पर सबसे पसंदीदा हैं विराट, सोशल साइट से कितना कमाते हैं कोहली