Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

निफ्टी ऑलटाइम हाई, इन 6 शेयरों में दिखा उछाल

निफ्टी ऑलटाइम हाई, इन 6 शेयरों में दिखा उछाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 3 मई 2024 (10:45 IST)
share market news : घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 470.92 अंक चढ़कर 75,082.03 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 139.5 अंक चढ़कर 22,787.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से बजाज फाइनेंस के शेयर में 6 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई। NTPC, ICICI बैंक, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को सबसे अधिक लाभ हुआ। भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को नुकसान।
 

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
 
वैश्विक बाजारों में शानदार तेजी की वजह से आज घरेलू बाजार में भी तेजी देखी जा रही है। कई कंपनियों के जबरदस्त तिमाही परिणामों से भी बाजार सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में गुरुवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 964.47 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में बम की धमकी, नाबालिग पकड़ाया