Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

टीसीएस के दम पर हरे निशान में रहे शेयर बाजार

टीसीएस के दम पर हरे निशान में रहे शेयर बाजार
मुंबई , बुधवार, 11 जुलाई 2018 (18:00 IST)
मुंबई। अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ को लेकर छिड़ी जंग के कारण विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने के बावजूद सॉफ्टवेयर क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के बेहतरीन तिमाही परिणाम ने घरेलू शेयर बाजारों की बढ़त बुधवार को लगातार चौथे दिन बनाए रखी।
 
दिन भर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आईटी और टेक समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26.31 अंक की बढ़त में साढ़े पांच महीने के उच्चतम स्तर 36,265.93 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.05 अंक की मामूली तेजी के साथ 10,948.30 अंक पर बंद हुआ।
 
मंगलवार को कारोबार की समाप्ति के बाद टीसीएस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम जारी किए,  जिसके मुताबिक इस अवधि में उसका शुद्ध लाभ 23.73 फीसदी बढ़कर 7,362 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 5,950 करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित किया था। टीसीएस आज दोनों प्रमुख शेयर बाजारों की सबसे कमाऊ कंपनी रही। बीएसई में कंपनी के शेयरों में 5.47 प्रतिशत की तेजी देखी गई। 
 
सेंसेक्स 59.64 अंक की तेजी के साथ 36,299.29 अंक पर खुला। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारणइसने 36,169.70 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गोता लगाया। लेकिन, अंतिम घंटे में हुई लिवाली से 36,362.30 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.07 प्रतिशत की तेजी बनाता हुआ 36,265.93 अंक पर बंद हुआ। यह 29 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है। सेंसेक्स की 10 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि शेष 20 लाल निशान में बंद हुईं।
 
निफ्टी की शुरुआत भी 9.15 अंक की बढ़त के साथ 10,956.40 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान 10,976.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,923.00 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,948.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियां गिरावट में और शेष 20 तेजी में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मंझोली और छोटी कंपनियां प्रतिकूल कारोबारी धारणा को नहीं झेल पाईं। बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत यानी 105.22 अंक की गिरावट में 15,632.55 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत यानी 54.21 अंक की गिरावट में 16,429.37 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,777 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 156 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि 1,557 गिरावट में और 1,064 तेजी में रहीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Xiomi की फ्लैश सेल, Redmi Y2 और Redmi 5A पर मिल रही है 500 रुपए की तत्काल छूट