Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

शेयर बाजार लगातार बढ़त में

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (17:11 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के कमजोर आंकड़ों के कारण रिजर्व बैंक की अगली बैठक में ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना से मजबूत हुई निवेश धारणा के बल पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 161.74 अंक की बढ़त के साथ 31,892.23 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 56.50 अंक की तेजी में 9,974.40 अंक पर बंद हुआ।
        
दवा क्षेत्र की कंपनी डॉ. रेड्डीज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। डॉ. रेड्डीज के खिलाफ अमेरिका में दायर पेटेंट उल्लंघन के मामले में उसके पक्ष में फैसला आने से कंपनी के शेयरों में नौ फीसदी से अधिक की बढ़त रही। कंपनी पर आरोप था कि उसके द्वारा प्रस्तावित सबऑक्सोन सबलिंगियुअल फिल्म का जेनेरिक वर्जन एक अन्य कंपनी के पेटेंट के उल्लंघन का है। 
       
सेंसेक्स 38.85 अंक की तेजी में 31,769.34 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 31,944.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 31,707.27 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.51 फीसदी उछलकर 31,892.23 अंक पर बंद हुआ।
      
सेंसेक्स की तरह निफ्टी का भी ग्राफ रहा और यह 19.75 अंक चढ़कर 9,937.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,983.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,909.85 अंक के निचले स्तर से होता हुआ कारोबार समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,974.40 अंक पर रहा।
      
बीएसई के 20 समूहों में से चार समूहों के सूचकांक गिरावट में और शेष 16 में तेजी रही। रिएल्टी समूह, स्वास्थ्य समूह और धातु समूह में आज सबसे अधिक तेजी रही। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से नौ लाल निशान में और शेष 21 हरे निशान में रहीं। इसी तरह निफ्टी की 51 कंपनियों में से 40 कंपनियों में लिवाली हुई, जबकि 11 गिरावट में रहीं।
              
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.95 प्रतिशत अर्थात 146.87 अंक चढ़कर 15,686.66 अंक पर और स्मॉलकैप 0.87 प्रतिशत अर्थात 138.49 अंक चढ़कर 16,130.12 अंक पर रहा।
         
बीएसई में कुल 2,736 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,601 तेजी में और 991 गिरावट में रहीं, जबकि 144 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने फिर फैलाए हाथ, चीन से मांगा 1.4 अरब डॉलर का कर्ज

सचिन सावंत का कांग्रेस को झटका, क्यों नहीं लड़ना चाहते अंधेरी पश्चिम से चुनाव?

उत्तराखंड लोअर पीसीएस परीक्षा का पाठ्यक्रम बदला, 2 नए पेपर जुड़े

जम्मू कश्मीर में 10 महीनों में 52 आतंकी ढेर, जुलाई में सबसे ज्यादा आतंकी हमले

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

આગળનો લેખ
Show comments