Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मौद्रिक नीति से पहले लुढ़का बाजार

Webdunia
मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (17:22 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.28 अंक लुढ़ककर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 32,802.44 अंक पर आ गया।
      
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.50 अंक की गिरावट के साथ 10,118.25 अंक पर बंद हुआ। छह कारोबारी दिवस में शेयर बाजार की यह पांचवीं गिरावट है। गुजरात चुनाव और रिजर्व बैंक की बुधवार को घोषित होने वाली मौद्रिक नीति से पहले निवेशक सतर्क दिखे। बढ़ती महंगाई के आंकड़े और अमेरिका में इस महीने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नगण्य है।
      
नवंबर में सेवा क्षेत्र में गिरावट के आंकड़े आने से भी बाजार पर दबाव रहा। निक्केई द्वारा आज जारी रिपोर्ट में सेवा क्षेत्र का सूचकांक अक्टूबर के 51.7 से घटकर नवंबर में 48.5 पर आ गया जो गतिविधियों में कमी आने का द्योतक है। पावर, धातु और यूटिलिटीज समूहों में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जबकि दूरसंचार क्षेत्र में सर्वाधिक तेजी देखी गई। 
      
सेंसेक्स 55.69 अंक की गिरावट में 32,814.03 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 32,682.52 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली के दम पर सूचकांक ने वापसी की कोशिश की और दोपहर बाद कुछ मिनटों के लिए यह हरे निशान में आया भी। इस दौरान 32,893.05 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद एक बार फिर यह लाल निशान में उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.19 प्रतिशत यानी 67.28 अंक फिसलकर 32,802.44 अंक पर बंद हुआ जो 15 नवंबर के बाद का इसका निचला स्तर है।
        
बीएसई में कुल 2,802 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,549 में बिकवाली और 1,105 में लिवाली का जोर रहा जबकि 148 के शेयरों के भाव अंतत: अपरिवर्तित रहे। छोटी कंपनियों में भी बिकवाली रही जबिक मझौली कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत फिसलकर 17,918.71 अंक पर और मिडकैप 0.41 अंक की बढ़त में 16,812.07 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

Maharashtra : कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, कराड से पृथ्वीराज लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments