Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सेंसेक्स 54 अंक चढ़ा, निफ्टी में 27 अंक की बढ़त

सेंसेक्स 54 अंक चढ़ा, निफ्टी में 27 अंक की बढ़त
, बुधवार, 24 अगस्त 2022 (18:07 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को 54.13 अंक की मामूली तेजी रही। वहीं निफ्टी भी 27.45 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में नरमी का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 54.13 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,085.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,170.87 अंत तक गया और नीचे में 58,760.09 अंक तक आया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.45 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

दूसरी तरफ टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, सन फार्मा और भारतीय स्टेट बैंक नुकसान में रहे।एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिका में वॉल स्ट्रीट मंगलवार को नुकसान में रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू बाजार में तेजड़ियों और मंदड़ियों की लड़ाई जारी है। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से बाजार दबाव में है।

उन्होंने कहा, कमजोर मांग के साथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है। सेवा क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहा है। यूरोप में तेल संकट और वृद्धि परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता से शेयर बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत उछलकर 101.3 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 563 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CBI, ED और IT को तेजस्वी यादव ने बताया BJP का जमाई, बोले- भाजपा को 2024 का भय