Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

रूस-यूक्रेन संकट से सहमा बाजार, दूसरे दिन भी गिरे सेंसेक्‍स और निफ्टी

Webdunia
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (17:45 IST)
मुंबई। रूस-यूक्रेन संकट से यूरोपीय बाजार में गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, मारुति और टाटा स्टील समेत 19 कंपनियों में बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104.67 अंक टूटकर 57892.01 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.80 अंक फिसलकर 17279.40 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप भी 0.22 प्रतिशत गिरकर 23,964.86 और स्मॉलकैप 0.67 उतरकर 27,972.45 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3473 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2057 में गिरावट जबकि 1313 में तेजी रही वहीं 103 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 33 कंपनियों में बिकवाली जबकि 17 में लिवाली हुई।

बीएसई के 12 समूहों के शेयर लुढ़क गए जबकि शेष सात में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 0.43, सीडीजीएस 0.12, वित्त 0.50, हेल्थकेयर 0.71, इंडस्ट्रियल्स 0.12, आईटी 0.58, दूरसंचार 0.65, ऑटो 0.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.03, धातु 0.17, रियल्टी 0.22, टेक 0.55 और बैंकिंग समूह के शेयर 1.15 प्रतिशत टूट गए, जबकि शेष अन्य समूहों में 1.97 प्रतिशत तक की बढ़त रही।

विश्लेषकों के अनुसार, रूस समर्थित अलगाववादियों के यूक्रेन की सेना पर गोलीबारी करने के आरोप से इन दोनों देशों के बीच का तनाव फिलहाल कम न होने के संकेत से निवेशकों ने शेयर बाजार से पैसे निकालकर सरकारी बांड में निवेश को सुरक्षित माना। इससे यूरोपीय बाजार गिर गया। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा।

इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69, जर्मनी का डैक्स 0.01 और जापान का निक्केई 0.83 प्रतिशत गिर गए, जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.30 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.06 प्रतिशत की बढ़त रही। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 221 अंक की तेजी के साथ 58,217.69 अंक पर खुला और लिवाली के दम पर थोड़ी देर बाद ही 58,346.00 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

बिकवाली होने से यह दोपहर से पहले 57,635.43 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में पिछले दिवस के 57,996.68 अंक की तुलना में 0.18 फीसदी फिसलकर 57,892.01 अंक पर आ गया।

निफ्टी की शुरुआत भी तेज रही और यह 74 अंक बढ़कर 17,396.55 पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,442.90 अंक के उच्चतम जबकि 17,235.85 अंक के न्यूनतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,322.20 अंक के मुकाबले 0.10 प्रतिशत बढ़कर 17,304.60 अंक पर रहा।

इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक 2.00, अल्ट्रासिमको 1.90, एक्सिस बैंक 1.79, इंडसइंड बैंक 1.27, नेस्ले इंडिया 0.85, टीसीएस 0.76, सन फार्मा 0.74, एसबीआई 0.69, एचडीएफसी बैंक 0.64, बजाज फिनसर्व 0.63, कोटक बैंक 0.57, भारती एयरटेल 0.57, डॉ. रेड्डी 0.46, इंफोसिस 0.43, एचसीएल टेक 0.43, मारुति 0.40, एनटीपीसी 0.38, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.26 और टाटा स्टील ने 0.13 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

वहीं एचडीएफसी 1.71, रिलायंस 1.35, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.84, पावरग्रिड 0.43, एलटी 0.33, टाइटन 0.22, एशियन पेंट 0.22, टेक महिंद्रा 0.20, बजाज फाइनेंस 0.16, विप्रो 0.11 और आईटीसी ने 0.09 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।(वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

आयुष्मान भारत योजना पर कोर्ट पहुंचे भाजपा सांसद, दिल्ली सरकार को नोटिस

આગળનો લેખ
Show comments