Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सेंसेक्स 259 अंक उछला, निफ्टी में 83 अंक की तेजी

सेंसेक्स 259 अंक उछला, निफ्टी में 83 अंक की तेजी
, बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (18:44 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच देश में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) से संबंधित सकारात्मक खबरों तथा रिएल्टी और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) लगातार दूसरे दिन बढ़त में बंद हुए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 258. 50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी में 39,302.85 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 82.75 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी में 11,604.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में और शेष 12 लाल निशान में रहीं। निफ्टी की 50 में 29 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं जबकि दो कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुईं।

सेंसेक्स बढ़त में 39,161.01 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 39,359.51 अंक के दिवस के उच्चतम और 39,037.96 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की अपेक्षा 258.50 अंक की बढ़त में 39,302.85 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी गिरावट में 11,538.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11538.45 अंक के दिवस के निचले और 11,618.10 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 82.75 अंक की बढ़त बनाता हुआ 11,604.55 अंक पर बंद हुआ। डॉ. रेड्डी निफ्टी की सबसे कमाऊ कंपनी रही। कंपनी के शेयर करीब साढ़े चार प्रतिशत उछल गए।
कारोबारी विश्लेषकों के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत में दोबारा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरु करने की भारतीय औषधि महानियंत्रक से मंजूरी मिलने और डॉ. रेड्डी द्वारा रूस की कोरोना वैक्सीन के 10 करोड़ डोज खरीदने संबंधी समझौता करने की खबरों से निवेशकों में सकारात्मकता रही।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Fact Check: ‘हलकट जवानी’ पर शिवसेना नेता संजय राउत का डांस वीडियो वायरल, जानिए इसकी सच्चाई