Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसक्स 416 अंक चढ़ा

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (17:56 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक द्वारा म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपए की विशेष ऋण सुविधा की घोषणा से सोमवार को शेयर बाजार में उत्साह था और बीएसई सेंसेक्स 416 अंक चढ़ गया। केंद्रीय बैंक की इस घोषणा से वित्तीय शेयरों के प्रति आकर्षण बढ़ने के साथ साथ कारात्मक वैश्विक रुख से भी निवेशकों का मनोबल बढ़ा हुआ था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 700 अंक तक के लाभ में था। हालांकि बाद में लाभ कुछ सिमटा। अंत में सेंसेक्स 415.86 अंक या 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,743.08 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 127.90 अंक या 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,282.30 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर अपने तिमाही नतीजों से पहले सबसे अधिक छह प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी पांच प्रतिशत तक लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में गिरावट आई। आनंद राठी के प्रमुख-इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों के लिए नए सप्ताह की शुरुआत अन्य एशियाई बाजारों की तरह सकारात्मक रुख के साथ हुई।

वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों से और मौद्रिक उपायों की उम्मीद की जा रही है। बैंक आफ जापान द्वारा कोरोना वायरस के झटके से निपटने को अपने प्रोत्साहन को बढ़ाने से यहां बाजार की धारणा को बल मिला। रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपए की विशेष नकदी सुविधा की घोषणा की है। इससे बाजार को और मजबूती मिली। सोलंकी ने कहा कि इससे म्यूचुअल फंड कंपनियों के नकदी संकट को दूर करने में मदद मिलेगी।

कारोबारियों ने कहा कि कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार का लाभ कुछ सिमट गया। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 21 पैसे की बढ़त के साथ 76.25 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में थे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 4.03 प्रतिशत टूटकर 23.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 29.7 लाख पर पहुंच गई है। अब तक इस महामारी से दो लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। भारत में कोविड-19 से 872 लोगों की मौत हुई है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 27,892 पर पहुंच गई है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

बुधनी में BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव विजयी, पार्टी का कब्जा बरकरार

આગળનો લેખ
Show comments