Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोना के दबाव में लुढ़का बाजार, सेंसेक्‍स 458 और निफ्टी 219 अंक टूटा

कोरोना के दबाव में लुढ़का बाजार, सेंसेक्‍स 458 और निफ्टी 219 अंक टूटा
, सोमवार, 27 जनवरी 2020 (16:57 IST)
मुंबई। चीन से फैले नोवेल कोरोना वायरस के डर से विदेशी शेयर बाजारों में बने भारी दबाव से घरेलू शेयर बाजार भी सोमवार को एक फीसदी से ज्यादा टूट गए। सेंसेक्स आज 458.07 अंक और निफ्टी 219.25 अंक तक लुढ़क गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले 2 कारोबारी दिवस की तेजी खोता हुआ आज 458.07 अंक यानी 1.10 प्रतिशत लुढ़ककर 41,155.12 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 219.25 अंक यानी 1.06 फीसदी टूटकर 12,119 अंक पर आ गया। यह दोनों सूचकांकों का 22 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।

मझौली कंपनियों पर कम दबाव रहा, जबकि छोटी कंपनियों में निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 15,759.01 अंक पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत चढ़कर 14,850.39 अंक पर पहुंच गया।

चीन के साथ ही कुछ अन्य एशियाई देशों तथा यूरोप में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आने से विदेशी शेयर बाजारों पर दबाव रहा। जापान का निक्की 2.03 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में जर्मनी का डैक्स शुरुआती कारोबार में 2.07 फीसदी की गिरावट में रहा। चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में स्थानीय नववर्ष के मौके पर बाजार बंद रहे।

घरेलू शेयर बाजार में स्वास्थ्य समूह को छोड़कर अन्य में गिरावट रही। स्वास्थ्य समूह का सूचकांक करीब डेढ़ फीसदी चढ़ा। धातु समूह में सवा 3 प्रतिशत, दूरसंचार में पौने 2 प्रतिशत और बिजली समूह में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर सवा 4 फीसदी, इंडसइंड बैंक के सवा 3 प्रतिशत और एचडीएफसी तथा भारतीय स्टेट बैंक के लगभग ढाई प्रतिशत टूट गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब 2 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में एक फीसदी की तेजी रही।

सेंसेक्स 102.51 अंक टूटकर 41,510.68 अंक पर खुला और दिनभर लाल निशान में रहा। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 41,516.28 अंक रहा। बिकवाली के दबाव में बाजार की गिरावट बढ़ती गई। कारोबार की समाप्ति से पहले यह 41,122.48 अंक तक उतर गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 458.07 अंक नीचे 41,155.12 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,715 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,494 के शेयर गिरावट में और 1,058 के बढ़त में रहे, जबकि 163 कंपनियों के शेयरों में अंतत: कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी 51.15 अंक टूटकर 12,197.10 अंक पर खुला।

इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,216.60 अंक और न्यूनतम स्तर 12,107 अंक रहा। अंत में यह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 129.25 अंक लुढ़ककर 12,119 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और शेष 39 के लाल निशान में रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारतीय खिलाड़ियों से सीख लेनी चाहिए कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेला जाए : सीफर्ट