Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 379 और निफ्टी 124 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 379 और निफ्टी 124 अंक चढ़ा
, मंगलवार, 5 मार्च 2019 (16:17 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रुझानों के बीच घरेलू स्तर पर ऑटो, तेल, धातु एवं बैंकिंग जैसे समूहों में हुई लिवाली के साथ ही छोटी एवं मझौली कंपनियों में अधिक निवेश आने से मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 379 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 124 अंक उछलने में सफल रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 378.73 अंक उछलकर 36442.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 123.94 अंक चढ़कर 10987.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 2.01 प्रतिशत चढ़कर 14794.30 अंक पर और स्मॉलकैप 3.11 प्रतिशत उछलकर 14416.91 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 2874 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2121 हरे निशान और 563 लाल निशान में बंद हुए, जबकि 190 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में ऑटो 3.18 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.85 प्रतिशत, धातु 2.56 प्रतिशत, बैंकिंग 1.89 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स 1.32 प्रतिशत शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विनेश फोगाट को मिला रजत, भारतीय पहलवानों ने जीते 6 पदक