Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

WWE की भारत में धमक, 20 महिलाओं सहित 80 रेसलरों का चुनाव

Webdunia
बुधवार, 6 मार्च 2019 (16:56 IST)
मुंबई। द रॉक, हल्क होगन, जॉन सीना से लेकर अंडर टेकर तक डब्ल्यूडब्ल्यूई के सितारे वर्षों से भारतीयों के दिलों पर राज़ कर रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के युवाओं को अपना दमखम दिखाने का मौका मिलने जा रहा है, जिसमें 20 महिलाओं सहित 80 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।
 
डब्ल्यूडब्ल्यूई का चार दिवसीय ‘इंडिया ट्रायआउट’ मुंबई में आयोजित किया गया और लंबी चयन प्रक्रिया के बाद देशभर के करीब 15 शहरों से 80 प्रतिभागियों को डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए चुना गया है। वर्ल्ड रेसलिंग में इंडिया ट्रायआउट के वरिष्ठ निदेशक केन्यन सीमान ने यहां बताया कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी चयन प्रक्रिया रही है। 
 
उन्होंने कहा, करीब एक लाख 50 हज़ार भारतीयों ने वेबसाइट के जरिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की साइट पर हिट किया और उसमें से 25 हजार ने आवेदन भेजे। इनमें से आगे 3000 आवेदकों ने पूर्ण रूप से आवेदन दिए और इनमें से 80 उम्मीदवारों को अंतिम प्रक्रिया के लिए चुना गया है। इनमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 20 महिलाओं का चुनाव किया गया है।”
 
डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए चुने गए प्रतिभागियों में से चुनिंदा रेसलरों को अगली प्रक्रिया के लिए अमेरिका के ओरलैंडो में ट्रेनिंग दी जाएगी। नेक्सट यूके और दुबई में भी इससे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई ने नए चेहरों को चुना है लेकिन भारत में सर्वाधिक प्रतिभागियों का चयन किया गया है। चुने गए सभी रेसलर जूडो, मार्शल आर्ट्स, भारोत्तोलन, कुश्ती, एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों से जुड़े हुए हैं। 
 
डब्ल्यूडब्ल्यूई के अंतरराष्ट्रीय सितारे और स्मैक डाउन के खिलाड़ी ‘द न्यू डे’ के नाम से मशहूर कोफी किंग्सटन, बिग ई और जेवियर वुड्स की तिकड़ी भी भारतीय उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनी। कोफी ने कहा, मेरा मानना है कि भारत में इस खेल का भविष्य बहुत सुनहरा है और अगले कुछ वर्षों में यह और बड़ा होगा क्योंकि यहां लोग डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैन हैं और उसके सितारों को पहचानते हैं। मैं इन युवाओं को और छोटे शहरों के लोगों की उर्जा को देखकर दंग हूं।
 
भारत की पहली डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलर कविता देवी ने भी इन नएउभरते सितारों का हौसला बढ़ाया और उनके साथ अपने अनुभव साझा किए। द ग्रेट खली से ट्रेनिंग लेने वाली कविता ने कहा, मैंने भारोत्तोलन के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई में आने का फैसला किया और लंबी ट्रेनिंग के बाद मैं इसमें शामिल हुई। मुझे खुशी है कि भारत से 20 और लड़कियों का वर्ल्ड रेसलिंग में चयन हुआ है।
 
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में कविता अकेली और पहली भारतीय हैं लेकिन द ग्रेट खली की सफलता के बाद कई भारतीयों ने इसमें हाथ आज़माया है, जिनमें सौरभ गुर्जर और मध्यप्रदेश के रिंकू सिंह काफी लोकप्रिय हैं। 
 
बॉलीवुड की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ मे अभिनय कर चुके रिंकू राष्ट्रीय स्तर के भाला फेंक और बेसबॉल खिलाड़ी भी रह चुके हैं, जो अमेरिका में ‘मिलियन डॉलर आर्म’ के नाम से मशहूर हैं, जबकि भारतीय मूल की ब्रिटिश रेसलर गिन्नी नेक्सट यूके से चुनी गयीं हैं जो डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलिंग का जाना-माना चेहरा हैं।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments