Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य को रजत में बदलने की खुशी है : बजरंग

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (16:58 IST)
बुडापेस्ट। सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीतने वाले भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह अपने पिछले कांस्य पदक का रंग इस बार रजत में बदलने में कामयाब रहे।
 
 
24 वर्षीय बजरंग ने कहा, 'मैं स्वर्ण के करीब पहुंच कर भी चूक गया। फाइनल में पहुंचने के बाद मुझे स्वर्ण जीतने की उम्मीद थी लेकिन मुझे रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हालांकि मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने 5 साल पहले यहीं पर जीते कांस्य पदक को इस बार रजत पदक में बदल दिया।' 
 
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग को सोमवार को खेले गए फाइनल में मौजूदा कैडेट विश्व चैंपियन जापान के ताकुतो ओतोगुरो से कड़े संघर्ष में 9-16 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस हार के बावजूद भारतीय पहलवान ने इस तरह एक साल में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने का इतिहास बना दिया। 
 
भारतीय कोच जगमिन्दर सिंह थोड़े निराश नजर आए लेकिन उन्होंने बजरंग के ओवरआल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, 'हमें पूरी उम्मीद थी कि बजरंग स्वर्ण जीतेंगे लेकिन शायद भारत का दिन नहीं था। इसके बावजूद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक एक बड़ी उपलब्धि है। बजरंग ने पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और दो बड़े स्वर्ण के साथ विश्व चैंपियनशिप में रजत भी जीता। ऐसा ही प्रदर्शन हर पहलवान का सपना होता है।' 
 
बजरंग ने भारत के लिए विश्व चैंपियनशिप के इतिहास का 8वां पदक जीता। इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान सुमित 125 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में कांस्य पदक से चूक गए थे। फ्रीस्टाइल में बजरंग और सुमित को छोड़कर अन्य 8 पहलवानों में से कोई भी पदक राउंड में नहीं पहुंच सका। 
 
सोनवा तानाजी 61 किग्रा वर्ग के रेपचेज में पहुंचे लेकिन उन्हें मंगोलिया के तुवशिंतुलगा तुमेनविलेग से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के 7 अन्य पहलवान जितेंदर (74), पवन कुमार (86), संदीप तोमर (57), सचिन राठी (79), दीपक (92) पंकज राणा (70) और मौसम खत्री (97) पदक राउंड में नहीं पहुंच पाए।
 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments