Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनल : पीवी सिंधु और कैरोलिना मारिन में मुकाबला, किसका पलड़ा भारी

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनल : पीवी सिंधु और कैरोलिना मारिन में मुकाबला, किसका पलड़ा भारी
, रविवार, 5 अगस्त 2018 (12:43 IST)
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु लगातार दूसरी बारविश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग के फाइनल में पहुंची हैं। फाइनल में सिंधु का मुकाबला कैरोलिना मारिन से होगा। कोई भी भारतीय खिलाड़ी अभी तक विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक नहीं जीत सका है। ऐसे में सिंधु अगर स्वर्ण जीतने में सफल रहती हैं, तो वे इतिहास रचेंगी।
 
सिंधु के सामने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने का मौका है, लेकिन उनका सामना उस खिलाड़ी से होगा जिससे वे रियो ओलंपिक-2016 के फाइनल में हार चुकी हैं। मारिन ने ही 2 साल पहले सिंधु को पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने से रोक दिया था।
 
सिंधु और मारिन के बीच अभी तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 6 में मारिन को जीत हासिल हुई है, तो 5 बार सिंधु उन्हें हराने में कामयाब रही हैं। दोनों के बीच हाल ही में सबसे ताजा भिड़ंत मलेशिया ओपन में हुई थी, जहां सिंधु ने मारिन को 22-22, 21-19 से मात दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारतीय गोल्फर भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल का खिताब जीता