Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने US Open में फेडरर को चौंकाया

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने US Open में फेडरर को चौंकाया
, मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (15:50 IST)
न्यूयॉर्क। टेनिस की दुनिया में रोजर फेडरर जैसे शहंशाह का दिल जीतना कोई मामूली बात नहीं है। यूएस ओपन के पुरुष वर्ग में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने फेडरर के खिलाफ एक सेट जीतकर चौंका दिया। हालांकि बाद के तीनों सेट फेडरर ने आसानी से जीते। 
 
फेडरर ने कहा कि सुमित में असीम क्षमताएं हैं और यह खिलाड़ी काफी आगे जाएगा। सुमित काफी प्रतिभाशाली है और आने वाले समय में वह भारत की शानदार टेनिस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
 
 
नागल ने फेडरर से पहला सेट जीता लेकिन आखिर में उन्हें 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘मेरा मानना है कि वह जानता है कि वह क्या कर सकता है। इसलिए मेरा मानना है कि उसका अच्छा करियर होगा। लेकिन, निश्चित रूप से यह ऐसा खेल नहीं है जो सबसे बड़ा आश्चर्य आपके सामने लाता हो। इसमें आपको निरंतरता बनाए रखनी होती है। मुझे लगता है कि आज उसने अच्छा प्रदर्शन किया।’  
ALSO READ:  यूएस ओपन में रोजर फेडरर से हारे सुमित नागल, जी‍ता करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 

24 साल के नागल ने मैच के दौरान स्विस स्टार को कुछ अवसरों पर परेशान भी किया। उनसे पूछा गया कि नागल में उन्हें खास चीज क्या लगी, फेडरर ने कहा, ‘उसने जिस तरह से इस क्षण को नियंत्रित किया। कोर्ट पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना कभी आसान नहीं होता। हालांकि आप इसके लिए जीते हो, आप इसका सपना देखते हो, बड़े मंच पर खेलते हो। इसलिए मेरा मानना है कि उसने यह सब अच्छी तरह से किया।’

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

World champion पीवी सिंधू घर लौटीं, PM मोदी से किया और पदक जीतने का वादा