Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अगले साल निश्चित तौर पर होंगे टोक्यो ओलंपिक : आईओसी सदस्य बत्रा

अगले साल निश्चित तौर पर होंगे टोक्यो ओलंपिक : आईओसी सदस्य बत्रा
, शनिवार, 2 मई 2020 (18:12 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी का टीका ईजाद होने से पहले ओलंपिक के आयोजन को लेकर अटकलों के बीच आईओसी सदस्य और आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने 01शनिवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक अगले साल जरूर होंगे। 
 
कुछ जाने माने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने कोरोना महामारी का टीका ईजाद होने से पहले टोक्यो ओलंपिक कराए जाने पर संदेह जताया था। जापान चिकित्सा संघ के अध्यक्ष ने भी कहा था कि महामारी पर विश्व भर मे नियंत्रण होने पर ही जुलाई 2021 में ओलंपिक हो सकेंगे। 
 
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) समन्वय आयोग के प्रमुख जॉन कोट्स ने कहा था कि ओलंपिक कोरोना का टीका तलाशे जाने पर ही होना अनिवार्य नहीं है। 
 
वहीं भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की आमसभा की विशेष ऑनलाइन बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष बत्रा ने कहा, ‘इस पर मत जाइए कि कौन क्या कह रहा है। टोक्यो ओलंपिक अगले साल जरूर होंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं विश्वस्त सूत्रो के संपर्क में हूं और उनसे लगातार बातचीत हो रही है। ओलंपिक अगले साल होने जा रहे हैं।’ 
 
बत्रा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सितंबर-अक्टूबर तक कोरोना का उपचार तलाश लिया जाएगा। हमें इसी तरह से तैयारी करनी है कि अगले साल ओलंपिक होंगे।’ 
 
बत्रा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक महासंघ के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल अगले साल जून तक बढा दिया गया है क्योंकि इस साल अक्टूबर में होने वाले चुनाव अब अगले साल जून में होंगे। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चोट और आंख की सर्जरी के बाद रीना की निगाहें ओलंपिक के लिए चयन पर