Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शुद्ध शाकाहारी हैं मैक्सिको के टेनिस स्टार मिगेल

शुद्ध शाकाहारी हैं मैक्सिको के टेनिस स्टार मिगेल
-अभिजीत देशमुख 
 
पुणे के बालेवाड़ी टेनिस स्टेडियम मे चल रहे टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में दुनिया के कोने-कोने से आए से दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मैक्सिको के 31 वर्षीय स्टार टेनिस खिलाड़ी मिगेल अंजेल रेयेस इस बार युगल में  भारत के टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस के जोड़ीदार हैं। एक खास बातचीत में मिगेल ने एक बड़े राज का खुलासा करते हुए कहा कि वे शुद्ध रूप से शाकाहारी हैं।
 
मिगेल ने कहा कि मैं दो साल से 'विगन' हूं यानी शुद्ध शाकाहारी। यहां तक कि दूध से बने किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ तक का सेवन नहीं करता हूं। उन्होंने कहा कि करीब 2 साल पहले मैंने 'विगन' के बारे मे एक लेख  पढ़ा था। जानवरों पर होने वाले अत्याचार, उनकी पीड़ा और फलों से होने वाले फायदे पढ़कर मैं काफी प्रभावित हुआ।
 
उन्होंने कहा कि मैक्सिको में 'विगन' संस्कृति नहीं है। मैं सालभर कई देशों में टेनिस खेलता हूं इसलिए मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी। मैंने 'विगन' के बारे में काफी जानकारी प्राप्त की। कुछ डॉक्टर और स्पोर्ट्स डाइटिशियन से भी परामर्श करने के बाद 'विगन' बनने का फैसला किया। विगन परिवर्तन के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर  रहा हूं।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या आपको अलग-अलग देशों में शाकाहार को लेकर कोई मुश्किल का सामना करना पड़ा? उन्होंने कहा कि थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। आपको सभी प्रकार की सब्जियां और फल सभी  दुनियाभर में मिलते हैं। ज्यादातर दौरे के दौरान होटलों में रहते हैं और उनके पास बहुत सारे शाकाहारी विकल्प होते हैं। सिर्फ रात के भोजन के दौरान ही इसका प्रबंधन करना होता है।
 
उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ नहीं मिलता है तो मैं सुपर मार्केट जाता हूं और कुछ सब्जियां खरीदता हूं। एक स्वादिष्ट सलाद बना लेता हूं। विगन होने का अलग फायदा भी है। मैं मानसिक रूप से अधिक आराम महसूस करता हूं और यह मुझे पेट की समस्याओं से भी बचाता है।

मिगेल के अनुसार यह मेरी पहली भारत यात्रा है और विगन के लिए भारत एक स्वर्ग है। कुछ दिन पहले मैंने लिएंडर पेस के घर पर नाश्ता किया था। मेनू में कई शाकाहारी व्यंजन थे। मुझे यह देखकर बहुत खुशी मिलती है कि भारत में हजारों शाकाहारी व्यंजन हैं। मैंने देखा है कि कई एथलीट आजकल 'विगन' हो रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

प्रो रेसलिंग लीग नीलामी में बजरंग को 30, विनेश को 25 और साक्षी को 20 लाख में खरीदा