बासेल (स्विट्जरलैंड)। भारतीय स्टार पीवी सिंधू ने शनिवार को यहां ऑल इंग्लैंड चैंपियन चेन यु फेई पर सीधे गेम में मिली जीत से लगातार तीसरे फाइनल में प्रवेश किया जिससे वे विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीतने से महज एक कदम दूर हैं।
सिंधू ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पिछले 2 चरण में लगातार रजत पदक हासिल किए, इसके अलावा उनके नाम 2 कांस्य पदक भी हैं। हैदराबादी खिलाड़ी ने 40 मिनट तक चले सेमीफाइनल में चीन की दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चेन यु फेई को 21-7, 21-14 से शिकस्त दी।
24 साल की भारतीय खिलाड़ी अब रविवार को थाईलैंड की 2013 की विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन और जापान की 2017 की विजेता नोजोमी ओकुहारा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू का मैच से पहले चेन के खिलाफ रिकॉर्ड 5-3 का था। उन्होंने शुरू में तेजी से बढ़त बनाई।
सिंधू ने तेजतर्रार शॉट से कमजोर रिटर्न का फायदा उठाया और अपनी प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया। पहले ब्रेक में सिंधू ने 11-3 की बढ़त बनाई हुई थी। चेन का मुश्किल का दौर जारी रहा और वह लाइन से चूकती रही जिससे भारतीय खिलाड़ी ने मन-मुताबिक अंक हासिल किए। इस तरह पहला गेम आसानी से जीत लिया।
दूसरे गेम में चेन ने हालांकि बेहतर शुरुआत की और दोनों खिलाड़ी 3-3 की बराबरी पर थीं। लेकिन चीनी खिलाड़ी की गलतियां जारी रहीं जिससे सिंधू ने बढ़त 10-6 कर ली। सिंधू ने चेन के बैकहैंड की कमजोरी का फायदा उठाया और ब्रेक तक 11-7 से आगे हो ली।
भारतीय खिलाड़ी ने रैलियों के दौरान प्रतिद्वंद्वी को जरा भी मौका नहीं दिया और इन प्रयासों का उसे फल मिला। चेन ने कई अनफोर्स्ड गलतियां कीं और सिंधू ने जल्द ही बढ़त 17-9 कर ली और इसे भी जीत लिया।