Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भुवी और बुमराह की गैर मौजूदगी में जिम्मेदारी निभाने को तैयार शार्दुल

भुवी और बुमराह की गैर मौजूदगी में जिम्मेदारी निभाने को तैयार शार्दुल
, मंगलवार, 13 मार्च 2018 (18:02 IST)
कोलंबो। शार्दुल ठाकुर को बखूबी पता है कि सीमित ओवरों की टीम में उन्हें आसानी से मौके नहीं मिलेंगे और यही वजह है कि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में वे तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका पूरी शिद्दत से निभाने को तत्पर हैं।


ठाकुर के चार विकेट की मदद से भारत ने यहां निधास ट्रॉफी टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में श्रीलंका को कल छह विकेट से हराया। बैकअप तेज गेंदबाज होने की चुनौतियों के बारे में पूछने पर ठाकुर ने कहा, मैंने पहले भी एक बात कही है कि मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है। मैं इसे चुनौती की तरह ले रहा हूं।

उन्होंने कहा, टीम में अगर बाकी सीनियर गेंदबाज नहीं हैं तो मुझे अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। मैं पहले भी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए जहीर खान, धवल कुलकर्णी और अजित अगरकर की जगह खेल चुका हूं। भुवनेश्वर समेत कई भारतीय गेंदबाज ‘नेकल बाल’ (धीमी गेंद का एक प्रकार) खूब डाल रहे हैं, जिसको जहीर ने ईजाद किया था।

लेकिन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने यह कला खुद सीखी है। उन्होंने कहा, जहीर ने इसकी शुरुआत की लेकिन मैं ने उनके ज्यादा वीडियो नहीं देखे हैं। मुझे हमेशा से पता था कि गेंद पर पकड़ क्या होती है और मैंने इसके बाद खुद इसे सीखा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वीनस से हारकर सेरेना इंडियन वेल्स से बाहर