Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

विश्व कुश्ती में साक्षी मलिक की चुनौती टूटी, रितु और पूजा कांस्य होड़ में

Webdunia
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (23:07 IST)
बुडापेस्ट। ओलंपिक रजत पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक की सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के 62 किग्रा मुकाबले में गुरूवार को रेपचेज़ में चुनौती टूट गई जबकि रितु फोगाट (50) और पूजा ढांडा (57) ने कांस्य पदक मुकाबले में जगह बना ली। 
         
इस बीच ग्रीको रोमन मुकाबलों में उतरे चारों भारतीय पहलवानों को हारकर बाहर हो जाना पड़ा। भारत को प्रतियोगिता में अब तक बजरंग पुनिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल के 65 किग्रा वर्ग में रजत पदक दिलाया है, जो इस प्रतियोगिता के इतिहास में भारत का आठवां पदक है।
         
साक्षी, रितु और पूजा के रेपचेज में पहुंच जाने से भारत की विश्व चैंपियनशिप में पहले महिला पदक की उम्मीदें बनी हुई थीं लेकिन इन तीन पहलवानों में से साक्षी बाहर हो गईं जबकि रितु और पूजा मुकाबले में बनी हुई हैं। भारत की एक अन्य पहलवान रितु मलिक कल कांस्य पदक मुकाबले में जापान की अयाना गेम्पेइ से 3-7 से हार गई थीं।
        
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली साक्षी ने रेपचेज़ में हंगरी की मरियाना सास्तिन से कड़ा मुकाबला किया लेकिन उन्हें 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। रितु फोगाट ने रेपचेज़ में रोमानिया की एमिलिया एलीना को हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बना ली। 
 
57 किग्रा में पूजा ने रेपचेज में अज़रबेजान की एलोना कोलेसनिक को 8-3 से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बना ली, जहां उनके सामने अब नॉर्वे की ग्रेस जैकब की चुनौती होगी। अन्य भारतीय महिला पहलवानों में नवजोत कौर (68) रेपचेज़ में हार गईं। पिंकी (53), सीमा (55), सरिता (59), रजनी (72) और किरण (76) पदक होड़ में नहीं जा सकी हैं।
         
ग्रीको रोमन वर्ग में विजय (55), गौरव शर्मा (63), कुलदीप मलिक (72) और हरप्रीत सिंह (82) शुरुआती दौर में हार कर बाहर हो गए। विजय को चीन के लिगुओ काओ ने 9-1 से, गौरव को पोलैंड के माइकल जैसेक ने 7-3 से, कुलदीप को जापान के तोमोहिरो इनोयू ने 9-0 से और हरप्रीत को मोरक्को के जैद ओगरेम ने 14-5 से हराया। भारतीय पहलवानों को हराने वाले पहलवान अगले राउंड में हार गए, जिससे भारतीय पहलवानों की रेपचेज में जाने की उम्मीदें टूट गईं।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेल 2002 के स्वर्ण ने मुझे प्रेरित किया था, हॉकी का हटना बड़ा झटका: रानी रामपाल

भारतीय टीम एक बार फिर न्यूजीलैंड के सामने हुई ढेर, प्रदर्शन को लेकर उठे कई सवाल

7 विकेट लेकर सैंटनर ने रिकॉर्ड के साथ तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर

राधा की फिरकी में उलझा न्यूजीलैंड, भारत ने पहला महिला एकदिवसीय 59 रन से जीता

IND vs NZ : भारतीय बल्लेबाज हुए सस्ते में आउट, पुणे में स्पिन के खिलाफ चारों खाने चित

આગળનો લેખ
Show comments