Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

साइना नेहवाल ने दिखाए नखरे, बैडमिंटन कोर्ट को खराब बताकर खेलने से किया इनकार

साइना नेहवाल ने दिखाए नखरे, बैडमिंटन कोर्ट को खराब बताकर खेलने से किया इनकार
, गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 (20:32 IST)
गुवाहाटी। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में नखरे दिखाए और बैडमिंटन कोर्ट को खराब बताते हुए अपना एकल मैच खेलने से साफ मना कर दिया। साइना के न खेलने से नया विवाद पैदा हो गया है।
 
समीर वर्मा के पुरुष एकल मैच के दौरान टखने में दर्द के कारण हटने के बाद ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पिछले साल पांव की चोट से परेशान रहीं साइना ने कोर्ट पर कदम रखा। उनका मुकाबला प्री क्वार्टर फाइनल में श्रृति मंदाना से था लेकिन उन्होंने कोर्ट का निरीक्षण करने के बाद तुरंत ही स्पष्ट कर दिया कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप करीब है और वह इस कोर्ट पर खेलकर जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं। 
 
भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव (प्रतियोगिता) ओमार राशिद सहित अन्य अधिकारी मामला सुलझाने के लिए तुरंत ही हरकत में आ गए। बाई अधिकारियों ने साइना, पारूपल्ली कश्यप और साई प्रणीत को शाम को खेलने के लिए मना दिया। 
 
साइना के पति और साथी खिलाड़ी कश्यप ने कहा, ‘सिंधू के मैच खेलने के बाद दो स्थानों पर लकड़ी की तख्तियां बाहर निकल आईं। वे अब उसे ठीक कर रहे हैं। हम शाम को अपने मैच खेलेंगे।’ चैंपियनशिप असम बैडमिंटन अकादमी के तीन कोर्ट पर खेली जा रही है। 
 
कश्यप भी पुरुष एकल में अपना प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलने के लिए वहां मौजूद थे। वह साइना के साथ बगल के कोर्ट का निरीक्षण करने के लिए भी गए। सिंधू ने सुबह इसी कोर्ट पर अपना मैच खेला और मालविका बंसोद को सीधे गेम में हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। 
 
राशिद ने कहा कि बाई कोर्ट को सही करेगा और उसने तरूण राम फूकन इंडोर स्टेडियम के सीमेंट कोर्ट पर भी व्यवस्था कर दी है। राशिद ने कहा, ‘कोर्ट दो स्थानों पर असमान हो गया था और इसलिए तीन खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया। हम यहां समस्या का निदान कर रहे हैं और इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में भी व्यवस्था कर दी है।’ 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल क्यों माफी मांगने पर मजबूर हुए?