Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

साइना और प्रणय चाइना ओपन से बाहर

साइना और प्रणय चाइना ओपन से बाहर
फुजोउ , गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (15:21 IST)
फुजोउ। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और राष्ट्रीय चैम्पियन एच एस प्रणय चाइना ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन के दूसरे दौर में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए।
 
साइना को जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने 21-18, 21-11 से हराया। वहीं दुनिया के 11वें रैकिंग वाले प्रणय हांगकांग के 53वीं रैंकिंग वाले चियुक यिउ ली के हाथों 21-19, 21-17 से उलटफेर का शिकार हो गए।
 
हाल ही में राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में खिताब जीतने वाले साइना और प्रणय के लिए यह निराशाजनक परिणाम रहा। अब भारतीय चुनौती का दारोमदार दूसरी रैकिंग वाली पी वी सिंधू पर रह गया है। अब चीन की युइ हान से खेलेगी।
 
साइना के लिए यह मुकाबला पेचीदा था क्योंकि इस जापानी खिलाड़ी के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इस मैच से पहले दोनों के बीच खेले गए तीनों मुकाबले यामागुची ने जीते थे। साइना की उसके खिलाफ यह इस साल चौथी हार है।
 
यहां 2014 में खिताब जीतने वाली साइना ने 11-9 की बढ़त के साथ आगाज किया लेकिन यामागुची ने पहला गेम 21-18 से जीत लिया। इसके बाद साइना का खेल लगातार खराब होता गया। दूसरे गेम में उसने लय पाने की कोशिश की लेकिन वापसी नहीं कर सकी।
 
जापानी खिलाड़ी को साइना का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उसने दूसरा गेम जीतकर सिर्फ 37 मिनट में मैच जीत लिया। इसके बाद दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को कमोबेश कमजोर प्रतिद्वंद्वी ने 42 मिनट के भीतर हरा दिया। शुरुआत में दोनों बराबरी पर थे लेकिन हांगकांग के खिलाड़ी ने जल्दी ही दो अंक की बढ़त बना ली।
 
प्रणय ने वापसी की कोशिश की लेकिन ली ने ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली थी। ब्रेक के बाद प्रणय ने पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रही। ली ने पहला गेम 21-19 से जीता। दूसरे गेम में प्रणय ने एक समय एक अंक की बढत बनाई और ब्रेक के वक्त स्कोर 11-10 था लेकिन इसके बाद वह ली को रोक नहीं सके जिसने 21-17 से यह गेम और मैच जीता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नेहरा की 'यार्कर' पर बोल्ड हुए सहवाग