Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

महीनों तक बैसाखी से चलेंगे रोजर फेडरर, क्या हो गया करियर का अंत? इंस्टा पर डाला वीडियो

महीनों तक बैसाखी से चलेंगे रोजर फेडरर, क्या हो गया करियर का अंत? इंस्टा पर डाला वीडियो
, मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (13:36 IST)
बासेल: रोजर फेडरर (Roger Federer ) दाहिने घुटने के तीसरे ऑपरेशन के कारण यूएस ओपन नहीं खेलेंगे और उन्हें कई महीने टेनिस से दूर रहने के बावजूद वापसी की मामूली सी ही सही, लेकिन उम्मीद है। फेडरर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैने कई डॉक्टरों को दिखाया और हर तरह की जानकारी ली। मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सत्र और विंबलडन के दौरान और चोटिल हो गया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कई डॉक्टरों को दिखाया और हर तरह की जानकारी ली । मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सत्र और विम्बलडन के दौरान और चोटिल हो गया । उन्होंने मुझे कहा कि सर्जरी की जरूरत है और मैने उनकी राय मानने का फैसला किया । मैं कई सप्ताह तक बैसाखियों पर रहूंगा और कई महीनों टेनिस से दूर भी ।’’
 
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 40 वर्ष के फेडरर ने स्वीकार किया कि शायद उनका कैरियर पूरा हो चुका है लेकिन कहा कि वह एक और वापसी के लक्ष्य के साथ घुटने का उपचार करा रहे हैं ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं स्वस्थ रहना चाहता हूं । मैं खुद को उम्मीद की एक किरण देना चाहता हूं कि टूर पर वापसी कर सकूंगा । मैं यथार्थवादी हूं । मुझे पता है कि इस उम्र में यह कितना मुश्किल है ।’
फ्रेंच ओपन से वापस ले लिया था नाम
 
उन्होंने कहा कि मैं स्वस्थ रहना चाहता हूं। मैं खुद को उम्मीद की एक किरण देना चाहता हूं कि टूर पर वापसी कर सकूंगा। मैं यथार्थवादी हूं। मुझे पता है कि इस उम्र में यह कितना मुश्किल है। फेडरर 2020 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद लगभग एक साल टेनिस से इसी वजह से दूर रहे।
 
वह मई में फ्रेंच ओपन के जरिये लौटे और तीन जीत के बाद नाम वापिस ले लिया। विंबडलन में वह क्वार्टर फाइनल में हार गए थे और घुटने की चोट की वजह से टोक्यो ओलंपिक भी नहीं खेल पाए। सत्र का आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन 30 अगस्त से शुरू होगा।
webdunia

टोक्यो ओलंपिक से भी लिया था नाम वापस

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने घुटने की चोट के चलते टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस लिया है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा, ''विंबलडन के दौरान मुझे दुर्भाग्य से घुटने में चोट लगी, जिसके कारण मैंने फैसला लिया कि कि मुझे टोक्यो ओलंपिक से हट जाना चाहिए।''

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कैसे हो पाएगा टी-20 विश्वकप में भारत-अफगानिस्तान मैच? BCCI के सामने ढेरों सवाल