खांती मानसिस्क (रूस)। ग्रैंडमास्टर डी हरिका की पूर्व चैंपियन रूस की एलेक्सांद्रा कोस्तेनिक के खिलाफ यहां टाईब्रेक बाजियों के दूसरे सेट में हार के साथ विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
हरिका ने तीसरे दौर के टाईब्रेकर तक भारत की उम्मीदों को जीवंत रखा। वह रविवार को रैपिड टाईब्रेक से पहली बाजी हार गई जिसमें दोनों खिलाड़ियों के पास 25 मिनट का समय था। दूसरी बाजी में हरिका ने सफेद मोहरों से जीत दर्ज करते हुए मुकाबला बराबर कर दिया।
हरिका हालांकि 10 मिनट के टाईब्रेक की पहली बाजी भी काले मोहरों से खेलते हुए हार गई। इसके बाद वह सफेद मोहरों से खेलते हुए करो या मरो की स्थिति में थी लेकिन बाजी को ड्रॉ ही करा सकी और बाहर हो गईं।
इस 450000 डॉलर इनामी चैंपियनशिप के अंतिम तीन दौर में अब कोई भारतीय प्रतिनिधित्व नहीं होगा। (भाषा)