Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राफेल नडाल बोले, वापसी के लिए प्रतिबद्ध हूं...

Webdunia
मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (18:42 IST)
लंदन। लग्जम्बर्ग के जाइल्स म्युलर के हाथों लगभग पांच घंटे तक चले मैराथन संघर्ष में हार के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर होने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने कहा है कि वह यहां तीसरी बार खिताब से दूर रहने पर निश्चित रूप से निराश हैं, लेकिन वे अगले वर्ष फिर वापसी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
          
ऑल इंग्लैंड क्लब में खेले गए पुरुष एकल के चौथे दौर का मैच नडाल और म्युलर के बीच करीब पांच घंटे तक खेले गए पांच सेटों के सांस रोक देने वाले मैच में 16वीं सीड म्युलर ने 6-3, 6-4, 3-6, 4-6, 15-13 से जीत अपने नाम करते हुए दिग्गज नडाल को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 
         
हाल ही में अपना रिकॉर्ड 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले नडाल के लिए यह हार खासी  निराशाजनक कही जा सकती है। शानदार लय में चल रहे नडाल के पास यहां 16वां ग्रैंड स्लेम जीतने का मौका था। 31 वर्षीय नडाल ने इस हार के बाद उम्मीद जताई की वे अगले वर्ष यहां खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
        
नडाल ने कहा, मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं वापसी की कोशिश नहीं करूंगा। मैं वापसी करना  चाहता हूं क्योंकि मैंने यहां खेल का लुत्फ उठाया है और आगे भी उठाना चाहता हूं। नडाल ने अपने प्रशंसकों के प्रति भी खेद जताया।
        
स्पेनिश खिलाड़ी ने विंबलडन में अपने अनुभव के बारे में कहा, यहां खेल का एक अलग माहौल है जो सबसे जुदा है। मैंने यहां खेलते हुए अपना शत-प्रतिशत दिया है। यहां प्रशंसक लाजवाब हैं जिनके बीच खेलते हुए आप खेल का लुत्फ उठाते हैं।
          
नडाल ने कहा, मुझे चौथे दौर में हार का सामना करना पड़ा। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। यह सच्चाई है कि मैंने पिछले कुछ समय में कई अच्छे मैच खेले हैं और जीत हासिल की हैं लेकिन यह भी सच है  कि हर मैच नया होता है और आप किसी मुकाबले को भी गंवाना नहीं चाहते। यदि मैं सकारात्मक तरीके से विचार करूं तो यह वर्ष मेरे लिए अब तक बेहतर रहा है। मुझे इस हार के बाद अपने खेल की समीक्षा करने की और गलतियों को सुधारने की जरूरत है। (वार्ता)
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

भारत ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, बरबरी पर रोका मैच

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर

આગળનો લેખ
Show comments