Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सिंधू और साइना के क्वार्टरफाइनल में बाहर होते ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई

Webdunia
शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (17:22 IST)
कुआलालम्पुर। विश्व चैंपियन पीवी सिंधू और साइना नेहवाल का पिछले 5 महीनों से चल रहा खराब प्रदर्शन नए साल में भी बरकरार रहा और दोनों भारतीय खिलाड़ी मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को हारकर बाहर हो गई और इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। 
 
छठी सीड सिंधू को विश्व की नंबर दो खिलाड़ी और टॉप सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने 36 मिनट में 21-16, 21-16 से पराजित कर दिया जबकि साइना को ओलंपिक चैंपियन और गैर वरीय स्पेन की कैरोलीना मारिन ने मात्र 30 मिनट में 21-8, 21-7 से पीट दिया। 
 
सिंधू और साइना की हार के साथ साल के पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। पुरुष एकल वर्ग में कल समीर वर्मा और एच एस प्रणय दूसरे दौर में हार गए थे। 
 
भारत की दोनों शीर्ष महिला खिलाड़ियों का पिछले पांच महीने में लगातार खराब प्रदर्शन रहा था। सिंधू अगस्त 2019 में विश्व चैंपियन बनने के बाद अगले 7 टूर्नामेंटों में सिर्फ एक में ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच पाई थीं। वरना उनका बोरिया बिस्तरा पहले या दूसरे दौर में बंधता रहा था। सिंधू साल के आखिर में 8 शीर्ष खिलाड़ियों के वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव भी नहीं कर सकी थीं। 
 
रियो ओलंपिक की रजत विजेता सिंधू से उम्मीद थी कि वह नए साल की शुरुआत अच्छी करेंगी लेकिन जू यिंग के सामने उनकी एक नहीं चली। इस हार के साथ सिंधू का जू यिंग के खिलाफ 5-12 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। सिंधू ने आखिरी बार जू यिंग को अगस्त में विश्व चैंपियनशिप में हराया था। 
 
खराब फॉर्म और फिटनेस से गुजर रही साइना को मारिन के हाथों काफी करारी हार मिली। वह पहले गेम में 8 और दूसरे गेम में 7 अंक ही जीत पाई। विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की सिंधू का 10वें नंबर की मारिन के खिलाफ अब 6-7 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। दोनों के बीच पिछला मुकाबला जनवरी 2019 में हुआ था और तब साइना को मारिन के रिटायर होने से जीत मिली थी। लेकिन इस बार मारिन ने साइना को कोई मौका नहीं दिया।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments