Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हरियाणा हैमर्स को हराकर पंजाब रॉयल्स ने फिर जीता पीडब्ल्यूएल खिताब

Webdunia
शनिवार, 27 जनवरी 2018 (07:28 IST)
नई दिल्ली। ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा, फांटा कोम्बा, गेनो पेट्रोशिवली, पूजा ढांडा और जोराबी के शानदार प्रदर्शन के दम पर गत चैम्पियन पंजाब रॉयल्स ने पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के तीसरे सत्र के फाइनल में हरियाणा हैमर्स को 6-3 से मात देकर खिताब का बचाव किया।
 
यहां सीरीफोर्ट खेल परिसर में खेले गए फाइनल की पहली बाउट हारने के बावजूद पंजाब ने शानदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया। हरियाणा हैमर्स की फाइनल में यह लगातार तीसरी हार है।
 
खिताबी मुकाबले की पहली भिड़ंत पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब के नवीन कुमार और हरियाणा के ओलिंपिक चैम्पियन ब्लादीमिर खिनचेंगशिवली के बीच हुई। इस मुकाबले में ब्लादीमिर ने नवीन को 4-0 से हरा दिया।
 
इसके बाद महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग में खेली गई दूसरी बाउट में पंजाब की ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा ने हरियाणा की सरिता मोर को 7-2 से हराते हुए पंजाब को बराबरी पर ला दिया। ये एनास्तासिजा की सात मुकाबलों में छठी जीत थी।
 
पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग की तीसरी बाउट में पंजाब के जितेंदर किन्हा को हरियाणा के खेतिक सबालोव ने तकनीकी दक्षता के आधार पर 15-0 से हराकर हरियाणा को बढ़त पर ला दिया।
 
मुकाबले की चौथी बाउट महिलाओं की 76 किलोग्राम भारवर्ग में खेले गई जहां पंजाब की सेलेन फांटा कोम्बा ने हरियाणा की पूजा सिहाग को बेहद आसानी से 7-0 के अंतर से शिकस्त दी और पंजाब को 2-2 की बराबरी पर ले आईं।
 
इसके बाद पंजाब ने हरियाणा को कोई मौका नहीं दिया।125 किलोग्राम भारवर्ग में खेली गई पांचवीं बाउट में पंजाब के पेट्राशिवली गेनो ने भी अपने विजयक्रम को बरकरार रखते हुए हरियाणा के सुमित मलिक को तकनीकी दक्षता के आधार पर 16-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम मुकाबले में 3-2 से आगे हो गई।
 
टूर्नामेंट में कई उलटफेर करने वाली पंजाब की पूजा ढांडा ने फाइनल में भी उलटफेर करते हुए हरियाणा की आइकॉन खिलाड़ी ओलंपिक और विश्व चैम्पियन हेलेन मारोलिस को 3-2 से मात दी। लीग में हेलेन पर पूजा की यह दूसरी जीत थी जिससे पंजाब की टीम लगातार दूसरे खिताब के बेहद करीब आ गई।
 
पूजा ने लीग मुकाबलों में हेलेन को हराने के अलावा वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट ओडुनायो और ओलिंपिक मेडलिस्ट मारवा आमरी को हराकर खूब सुर्खियां बटोरी। 
 
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहली बार मैट पर उतरे पंजाब के जोराबी इकोबिश्विली ने हरियाणा के करण मोर को 4-0 से हराते हुए पंजाब को अजेय बढ़त दिला दी। पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग में खेले गए इस मुकाबले में जॉर्जिया मूल के मौजूदा विश्व चैम्पियन जोराबी ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और फिर उनके जीतते ही पंजाब के खेमे में जश्न शुरू हो गया।
 
वहीं मुकाबले की आठवीं बाउट में हरियाणा की सुन यनान ने पंजाब की निर्मला देवी को 10-3 से हराया जबकि 92 किलोग्राम भारवर्ग में नौवीं बाउट में पंजाब के मौसम खत्री ने हरियाणा के रूबेलजीत रांगी को 4-2 से हराकर अपनी टीम को 6-3 से खिताबी जीत दिला दी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर

આગળનો લેખ
Show comments