Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंडियन बॉक्सिंग लीग में मैरीकॉम के न खेलने से हारा पंजाब पैंथर्स

Webdunia
शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (19:24 IST)
नई दिल्ली। अंकतालिका में सबसे नीचे चल रही बेंगलुरु ब्रॉलर्स ने शुक्रवार रात यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग में बड़ा उलटफेर करते हुए पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हरा दिया। 
 
अनामिका (51 किलोग्राम भारवर्ग) और कप्तान सिमरनजीत (60 किलोग्राम भारवर्ग) ने अपने-अपने मुकाबले जीते और बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत दी। इनके अलावा दिनेशा डागर ने 4 मैचों में आज अपना पहला मैच जीता जबकि पवन कुमार ने भी 4 मैचों में पहली जीत दर्ज की। 
 
अभी तक अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 12 अंक जुटा चुकी पैंथर्स ने इस मैच में 4 मुक्केबाजों को लीग में पदार्पण का मौका दिया जिनमें से एक दर्शन भी हैं। टीम ने कप्तान एमसी मैरीकॉम, उज्बेकिस्तान के अब्दुलमलिक खालाकोव, मनोज कुमार को आराम दिया। 
 
18 साल की अनामिका ने पैंथर्स की दर्शन दूत को महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मात दे बेंगलुरु को 1-0 से आगे कर दिया।

उन्होंने इस भारवर्ग में मैरीकॉम के न होने का भरपूर फायदा उठाया। पीएल प्रसाद ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में बेंगलुरु के अशीष इंसा को मात देकर पैंथर्स को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। प्रसाद जानते थे कि टीम उन पर काफी हद तक निर्भर है। इस मुक्केबाज ने टीम को निराश नहीं किया और उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत हासिल की। 
 
प्रसाद जब रिंग में उतरे तो उन पर दबाव था लेकिन विशाखापट्टनम के रहने वाले इस मुक्केबाज ने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली से आने वाले युवा आशीष को ज्यादा मौके नहीं दिए। अगले मुकाबले में दिनेश ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में यशपाल को मात देकर बेंगलुरु को आगे कर दिया। वहीं सिमरनजीत ने इसके बाद मनीषा को मात देकर बेंगलुरु की बढ़त को ज्यादा कर दिया। 
 
पैंथर्स के लिए चिंता बढ़ रही थी क्योंकि वह 2 अंक ले पीछे चल रही थी। पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में पैंथर्स के अंकित ने बेंगलुरु के सूरज को विभाजित फैसले से मात देकर पेंथर्स के खाते में दूसरा अंक डाल एक बार फिर उसकी वापसी के दरवाजे खोले। इस मैच को जीतने के बाद पैंथर्स ने स्कोर 2-3 कर लिया था। 
 
काफी कुछ राकेश कुमार के ऊपर था जिनके जिम्मे पैंथर्स का स्कोर 3-3 कराने की जिम्मेदारी थी, लेकिन बेंगलुरु के पवन नरवाल ने राकेश को पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग में 4-1 से हरा दिया।

इसी जीत के साथ बेंगलुरु 4-2 से आगे हो गई थी और उसकी जीत भी पक्की हो गई थी। अंतिम मैच पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग का था जहां  पैंथर्स को नवीन कुमार ने बेंगलुरु के हर्षप्रीत को 5-0 से हरा पैंथर्स को 3 अंक दिलाया।

इस हार के बाद भी पैंथर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। पैंथर्स के 4 मैचों से 15 अंक हो गए हैं वह गुजरात जाएंट्स से पीछे हैं जिसके 4 मैचों में 17 अंक हैं।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments