Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गुरु गोपी ने चुने 14 प्रतिभाशाली युवा

Webdunia
रविवार, 22 अप्रैल 2018 (18:36 IST)
हैदराबाद। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने आईडीबीआई फेडरल क्वेस्ट फॉर एक्सीलेंस यंगचैम्प्स प्रोग्राम के तहत 14 प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों का चयन किया है और चुने गए खिलाड़ी हैदराबाद स्थित गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यंगचैम्प्स प्रोग्राम के तहत चुने गए बच्चों में मुंबई से नैशा कौर भाटोये, हैदराबाद से डी. अनुधीप, दुबई से साक्षी प्रकाश, हैदराबाद से आर. स्पूर्थी, दिल्ली से वंश देव, हैदराबाद से शौर्या किरन, अहमदाबाद से सनय पटेल, कोयम्बटूर से साई प्रवीन एस, तेलंगाना से ए. भवेश रेड्डी, कर्नाटक से पवन सुरेश, ओडिशा से तुषित केजरीवाल, बेंगलुरु से अभिनव गर्ग, दुबई से रियान मल्हान और हैदराबाद से चरन सिम्हा रेड्डी शामिल हैं।

7-11 वर्ष के बीच उम्र के इन प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को पूरी तरह उनके प्रदर्शन, फिटनेस, रवैए, चपलता और फुटवर्क के आधार पर चुना गया है। कार्यक्रम के अगले चरण के दौरान ये यंगचैम्प्स गर्मी और सर्दियों की छुट्टियों के दौरान 2 सप्ताह के लिए पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 4 सप्ताह के इस कार्यक्रम के दौरान इन खिलाड़ियों को नई तकनीक सीखने को मिलेगी।

बच्चे अकादमी में देश के शीर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने और उनका निरीक्षण करने में भी सक्षम होंगे, जो उन्हें कठिन प्रशिक्षण करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे। प्रशिक्षण के अंत में पुलेला गोपीचंद और उनकी टीम द्वारा प्रदर्शन, फिटनेस और प्रतिबद्धता के समग्र मूल्यांकन के आधार पर प्रतिभाशाली बच्चों को गोपीचंद अकादमी में स्थायी रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिसे आईडीबीआई फेडरल क्वेस्ट फॉर एक्सीलेंस द्वारा प्रायोजित किया जाएगा।

आईडीबीआई फेडरल क्वेस्ट फॉर एक्सीलेंस के प्रोग्राम हेड गोपीचंद ने कहा कि मैं आईडीबीआई फेडरल क्वेस्ट फॉर एक्सीलेंस यंगचैम्प्स प्रोग्राम के लिए इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने के बाद रोमांचित हूं। हजारों आवेदनों में 26 खिलाड़ियों को अलग कर पाना बेहद मुश्किल था।


इससे भी कठिन अंतिम 14 खिलाड़ियों का चयन था। चुने गए सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और आगे जाने की क्षमता दिखाते हैं। अब हम प्रत्येक यंग चैम्प के साथ काम करते हुए उन्हें अपने कौशल को विकसित करने और आत्मविश्वास हासिल करने में मदद करेंगे। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

कप्तान की चली कोच की नहीं, केएल राहुल को रोहित शर्मा ने किया बाहर

Commonwealth Games से बड़े खेलों को हटाया जाना निराशाजनक: पीटी उषा

INDvsNZ पुणे टेस्ट में 3 बदलाव पर गावस्कर ने कहा, 'घबराई हुई है टीम इंडिया'

पहले सत्र में अश्विन ने दिलाई 2 सफलता, रिव्यू ना लेते तो हो जाता नुकसान

આગળનો લેખ
Show comments