Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पेरिस पैरालंपिक में PM Modi को इस खिलाड़ी से है सबसे ज्यादा उम्मीद (Video)

PM मोदी ने पेरिस पैरालंपिक खिलाड़ियो से बातचीत कर दी शुभकामनाएं

WD Sports Desk
मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (13:23 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेरिस पैरालंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें आगमी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दीं।आज हुये एक वुर्चअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें ‘विजयी भव’ का आर्शीवाद दिया तथा केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पेरिस पैरालंपिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे भी उपस्थित थी।

इस दौरान श्री मोदी ने तीरंदाज शीतल देवी, निशानेबाज अवनी लेखरा और अन्य खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने शीतल से पूछा, “शीतल, आप भारतीय दल की सबसे कम उम्र की एथलीट हैं। यह आपका पहला पैरालिंपिक्स है, मन में बहुत कुछ चलता होगा। आप बता सकती हैं, क्या चल रहा है, कुछ स्ट्रेस तो नहीं लग रहा।”

शीतल ने कहा, “नहीं सर, स्ट्रेस नहीं है। बहुत ही खुशी है कि इतनी छोटी उम्र और इतने कम समय में मैं पैरालिंपिक गेम्स खेलूंगी। सभी का बहुत सपोर्ट मिला, जिससे मैं आज यहां तक पहुंच सकी।”

प्रधानमंत्री ने पूछा उनका लक्ष्य क्या है तो शीतल देवी ने कहा पेरिस में तिरंगा लहराना ही एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हार जीत के दबाव के बिना आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।

प्रधानमंत्री ने पूछा, “अवनी, टोक्यो के बाद जब आप स्वर्ण जीतकर लौटीं तो खुद को कैसे तैयार किया।”

अवनी ने कहा, “सर, मैंने पिछली बार पार्टिसिपेट किया था, तब मन में सवाल था कि मैं कर पाऊंगी या नहीं। लेकिन 2 मेडल जब जीते तो बैरियर टूट गया। मुझे लगा, अगर मैं एक बार कर सकती हूं तो मेहनत के साथ मैं और भी मेडल जीत सकती हूं। जब मैं व्हीलचेयर पर देश का प्रतिनिधित्व करती हूं, तब इतना अच्छ लगता है कि वही बार-बार करने का मन करता है।”

श्री मोदी ने कहा, “अवनी, आपको खुद से और देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन मेरा बस इतना कहना है कि इन उम्मीदों को बोझ मत बनने दीजिएगा। उम्मीद को अपनी शक्ति बनाइएगा। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आप सभी पेरिस में भारत का झंडा लेकर चलेंगे। यह आपके जीवन का बहुत अहम सफर होगा, देश के लिए भी यह सफर बहुत महत्त्वपूर्ण है। पेरिस में आपके खेल से देश का गौरव जुड़ा है। 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद आपके साथ हैं, विजयी भव।”

उन्होंने कहा कि देश का गौरव आप सभी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आपके लिये पेरिस पैरालंपिक की यात्रा आप सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आप पूरे आत्मविश्वास के मैदान में उतरेगे तो आपको को भी जीत से रोक नहीं पायेगा।

उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त से शुरु हो रहे पेरिस पैरालिंपिक्स में भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। इस बार भारतीय दल में 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। टोक्यो पैरालिंपिक में यह संख्या 54 था। टोक्यों पैरालंपिक में भारत को पांच स्वर्ण सहित 19 पदक मिले थे।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर

16 साल के करियर का अंत, पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने कहा हॉकी को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली ने भारत को शमी की जगह इस खिलाड़ी को लाने की दी सलाह

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

આગળનો લેખ
Show comments